Singham Again First Review

Singham Again First Review: सिंघम अगेन के को देख सामने आए फैंस के रिएक्शन, जीता फिल्म ने लोगों का दिल

Singham Again First Review: रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को देखने के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड है, इसपर सभी फैंस ने अपना रिएक्शन भी दिया है। क्योंकि फैन्स को ‘सिंघम अगेन’ पसंद आ रही है, फिल्म को सभी लोगों ने बहुत जबरदस्त बताया है। सोशल मीडिया पर भी सभी लोगों ने अपना रिव्यु शेयर किया है।

फिल्म की कहानी

ट्रेलर में जैसी दिखाई गई थी फिल्म वैसी ही हैं, लेकिन इसकी शुरुआत सूर्यवंशी के क्लाइमेक्स से हुई जब ओमर हाफिज (जैकी श्रॉफ) ने बाजीराव सिंघम को धमकी दे डाली थी। इस नए पार्ट में अवनी को लेकर डेंजर लंका (अर्जुन कपूर) श्रीलंका चला गया है और अब सिंघम के लिए ये मामला पर्सनल हो गया है। फिल्म में सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी एक साथ मिलकर काम करते हैं।

ऐसी है सिंघम अगेन फिल्म

रोहित शेट्टी के फिल्मों की कहानी बेहद खास होती है, दिवाली के खास मौके पर अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन का धमाका किया है। रोहित शेट्टी ने फिल्म में जबरदस्त एक्शन दिखाएं है, साथ ही फिल्म को एक अलग एंगेल देकर रिलीज़ किया है। सभी फैंस फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं। इस बार उन्होंने कहीं पर भी गलती की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी है।

फिल्म रिव्यु

फिल्म में इतने बड़े विलेन की मौत इतनी आसानी से वहीं, पुराने तरीके से होना हजम नहीं होता, क्योंकि रोहित शेट्टी ने ही हमारी आदत बिगाड़ दी है। सूर्यवंशी या सिंबा के क्लाइमेक्स को देखने के बाद भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं, वो सारे मोमेंट इस फिल्म में मौजूद नहीं है। बाकी फिल्म अपने एक्शन और स्टोरी को लेकर बहुत अच्छी हैं।

यह भी पढ़े: Diwali Wishes From Celebs: परिणीति चोपड़ा से करीना कपूर तक, इन स्टार्स ने शेयर की फैंस के साथ खास बधाई