Singham Again Trailer

Singham Again Trailer: सिंघम अगेन का ट्रेलर देख उड़ जाएंगे आपके के होश, दिखा लेडी सिंघम दीपिका का जलवा

Singham Again Trailer: रोहित शेट्टी द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर अब रिलीज़ हो गया है। इस ट्रेलर में बॉलीवुड के सभी सितारे भी नजर आ रहे हैं, जिसे देख फैंस के होश उड़ गए है। ट्रेलर में सबसे पहले अजय देवगन की धमाकेदार एंट्री होती हैं। फिल्म में आपको जबरदस्त एक्शन और डायलॉग्स भी देखने को मिलेंगे। इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर के अलावा टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार जैसे सितारे नजर आएंगे।

बेहद जबरदस्त होगी फिल्म

‘सिंघम अगेन’ एक जबरदस्त फिल्म है। फिल्म में आपको अजय देवगन, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह जैसे कमाल के किरदार देखने को मिलेंगे। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया है, जिसपर फैंस ने अपना काफी अच्छा रिस्पांस दिया है। सोशल मीडिया पर ट्रेलर जमकर वायरल हो रहा है।

इस किरदार में दिखेंगे अर्जुन कपूर

2014 में सिंघम की जबरदस्त सफलता के बाद इस फिल्म के सीक्वाल ‘सिंघम रिटर्न्स’ ने दस्तक दी। अब यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हैं। फिल्म में अर्जुन कपूर भी एक खलनायक के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म जल्द ही रिलीज़ होने वाली हैं, फैंस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद बहुत ज्यादा एक्साइटेड है। इस ट्रेलर में दीपिका पादुकोण का भी शानदार अदाकारी देखने को मिली है। इसमें वह शक्ति शेट्टी के किरदार में हैं। ट्रेलर में दीपिका सिंघम को अपना गुरु बताती हुई भी नजर आती हैं। ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ की भी झलक दिखती है।

यह भी पढ़े: Govinda Discharged From Hospital: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए गोविंदा, वीडियो में सामने आई एक्टर की पहली झलक