Accident in Anupgarh : अनूपगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, ट्रेलर और क्रूजर में जोरदार भिडंत, हादसे में छह की मौत, इनमें एक ही परिवार के 5 लोग शामिल

Accident in Anupgarh : अनूपगढ़। अनूपगढ़ में शुक्रवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे नंबर 911 पर गांव सलेमपुरा से 1 किलोमीटर पहले गांव 17 एसजेएम के पास एक ट्रेलर और क्रूजर गाड़ी में जोरदार भिडंत हुई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों सहित कुल छह लोगों की मौत हो गई।

 

 

गमी में बैठकर वापस आ रहा था परिवार

 

 

क्रूजर में सवार परिवार किकरावाली (अनूपगढ़) से रवाना हुआ था। ये सभी गांव 86 जी बी में अपने रिश्तेदार के घर गमी में बैठने गए थे। वहीं से ये वापस किकरावाली लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक ये हादसा हो गया।

 

 

 

एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

 

 

 

क्रुजर गाड़ी चालक रमेश (38) पुत्र शंकर लाल चला रहा था। वहीं गाड़ी में किकरावाली निवासी हेतराम (45) पुत्र हनुमान, हेतराम की पत्नी सुनीता (42) हेतराम की भाभी लिछमा देवी (55) पत्नी कृष्ण लाल, विद्या देवी (40) पत्नी देवीलाल, कलावती देवी (48) पत्नी हंसराज और कांता (35) पत्नी मदन लाल सवार थे। इनमें से कांता को छोड़कर सभी की मौत हो गई।

 

 

 

ड्राइवर ने अस्पताल में दम तोड़ा

 

 

 

ड्राइवर रमेश और कांता को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया। जहां पर दोनों को तुरंत उपचार दिया गया। लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद ड्राइवर की जान नहीं बच सकी। वहीं कांता की हालत गंभीर होने के चलते उसे तुरंत ही श्री गंगानगर रैफर किया गया है।

 

 

यह भी पढ़ें : Pali Accident Four Death : दो बेटों- भांजे को लेकर मछली पकड़ने गया था पिता, सुबह चारों की मिली लाश !

 

 

पुलिस ने दी परिजनों की सूचना

 

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों और मृतकों के शवों को अस्पताल ले जाया गया। घायलों और शवों की पहचान की जाकर पुलिस की ओर से परिजनों को सूचना दी गई है।

 

 

यह भी पढ़ें :  Loksabha Election 2024 : मतदान को लेकर अनूठा उत्साह, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर में नाव में बैठकर मतदान करने पहुंचे मतदाता

 

 

ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा

 

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा ओवरटेक के चक्कर में हुआ है। क्रुजर गाड़ी के ड्राइवर ने ट्रेलर को ओवरटेक करने का प्रयास करते हुए गाड़ी को आगे लिया। इसी दौरान सामने से बस आती नजर आई। ऐसे में बचाव के लिए क्रुजर ड्राइवर ने गाड़ी को वापस ट्रेलर के पीछे ले जाने का प्रयास किया। इसी दौरान गाड़ी ट्रेलर में जा टकराई। ट्रेलर भी स्पीड में था, ऐसे में भिडंत इतनी जोरदार हुई कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। ट्रेलर का ड्राइवर हादसा होने के बाद मौके से फरार हो गया।