SL vs NZ 1st Test: काम नहीं आई रचिन रविंद्र की संघर्षपूर्ण पारी, श्रीलंका ने जीता पहला टेस्ट मैच
SL vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड की टीम को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला (SL vs NZ 1st Test) गाले के मैदान पर खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने कीवी टीम के सामने जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 211 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह श्रीलंका ने इस मैच में 63 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। बता दें कीवी टीम के बल्लेबाज़ रचिन रविंद्र ने दूसरी पारी में 92 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली।
ऐसा रहा पहले टेस्ट का हाल:
इस मैच में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिले। एक दफा इस मैच में कीवी टीम ने अच्छी पकड़ा बना ली थी। लेकिन दूसरी पारी में श्रीलंका ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड के सामने जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य रखा था। कीवी टीम ने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। रचिन रविंद्र ने दूसरी पारी में 92 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। लेकिन उनके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज़ रन नहीं बना पाया। ऐसे में न्यूज़ीलैंड को 63 रनों से हार झेलनी पड़ी।
प्रभात जयसूर्या ने लिए 9 विकेट:
इस मैच में श्रीलंका के स्पिनर्स का दबदबा देखने मिला। श्रीलंका के लिए इस मुकाबले में प्रभात जयसूर्या ने लिए 9 विकेट झटके। प्रभात जयसूर्या ने पहली पारी में चार सफलता हासिल की। जबकि दूसरी पारी में जयसूर्या के नाम 5 विकेट रहे। जबकि रमेश मेंडिस ने इस मैच में सात सफलता अर्जित की। ऐसे में कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि कीवी बल्लेबाज़ों पर श्रीलंका के स्पिनर्स हावी पड़े।
रचिन रविंद्र शतक से चूके:
इस मैच की दूसरी पारी में चौथे दिन के आखिर में टॉम बन्डल का विकेट गिरना मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। क्योंकि उस समय लग रहा था कि यह टेस्ट रोमांचक मोड़ में जा सकता है। लेकिन टॉम बन्डल के विकेट गिरने से कीवी टीम मैच में पिछड़ गई। रचिन ने टॉम ब्लंडेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की।
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने एकदिवसीय क्रिकेट में रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को वनडे में लगातार दूसरी बार दी मात