Dangerous Apps

Dangerous Apps: इन ऐप्स का इस्तेमाल करने पर हो जाएगी प्राइवेट फोटो लीक, आज करें डिलीट

Dangerous Apps: आज के समय में जितना ज्यादा स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ रहा है उतने ज्यादा ही इसके नुकसान भी बढ़ रहे हैं। अगर आपने एकगलती भी करी तो आपको उसकी कीमत बहुत भारी पड़ सकती है। ऐसे में आपको अभी से सावधान हो जाना चाहिए, साथ ही अब आपको ये चिंता भी ख़त्म हो जाएगी क्यंकि आज हम आपको उन ऐप्स के बारे में जानकारी देंगे, जिनका आपके फ़ोन में होना एक नुकसान है। आपको बता दें कि इन ऐप्स की वजह से आपकी कुछ प्राइवेट फ़ोन या पर्सनल जानकारी लीक हो जाती है।

जाने इन ऐप्स की डिटेल

ये बात के सर्वे के दौरान सामने आई है जिसमें ये साफ पता लगा था कि कुछ ऐप्स के कारण लोगों की पर्सनल जानकारी सामने आ रही है। साथ ही यूजर्स की प्राइवेट फोटो भी लीक हो रही है। इसलिए आपको ये पता रहना चाहिए कि आपके फ़ोन में जो ऐप्स आप इस्तेमाल कर रहे हैं वह सेफ है या नहीं, ऐसे में आपको सभी एडिटिंग ऐप्स से सावधान रहना चाहिए।

गूगल ने बैन किये ऐप्स

अभी कुछ ही दिन पहले सरकार की रिपोर्ट अनुसार गूगल ने कुछ एक्शन लिया था, वहीं कुछ हानिकारक ऐप्स भी डिलीट कर दीये हैं। इसका मतलब यह कि आप उन ऐप्स को प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए गूगल ये एक्शन लेने पड़ते हैं। ऐसा पहली बार नहीं बहुत बार किया गया है।

इस्तेमाल करने पर होगा नुकसान

जिन ऐप्स को गूगल की तरफ बैन कर दिया गया है। वह ऐप्स यूजर्स को पहले फायदा देती थी, जिसके कारण व्यक्ति का लालच बढ़ जाता है। इसके बाद वह यूजर्स को ब्लैकमेल भी करती थीं। इसलिए आपको सावधान रहने की चेतवानी दी जाती है। परन्तु इस तरह के ऐप्स यूजर्स के लिए नुकसान है ऐसे में इनका इस्तेमाल आपको नहीं करना चाहिए।

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें