Solar Eclipse Date and Time: साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र नवरात्रि के शुरू होने से एक दिन पहले 08 अप्रैल (Solar Eclipse Date and Time) को लगने जा रहा है और इसी चैत्र अमावस्या भी है। 08 अप्रैल को लगने वाला पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा अर्थात इस दिन कुछ समय के लिए चंद्रमा सूर्य के सामने आ जाएगा। इस कारण सूर्य की रोशन धरती पर नहीं पड़ेगी जिसकी वजह से चारों तरफ अंधेरा छा जाएगा। सूर्य ग्रहण का धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों महत्व है। वहीं ज्योतिषशास्त्र में इसे एक अशुभ घटना माना जाता है। लेकिन ज्योतिषदृष्टिकोण के अनुसार 08 अप्रैल को लगने वाला पूर्ण सूर्य ग्रहण कई मायनों में खास होने वाला है। आइए जानते है कितनी देर के लिए दिखेगा सूर्य ग्रहण और कहां और कैसे देख सकते है लाइव :-
जानें सूर्य ग्रहण का समय
साल का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार 08 अप्रैल की रात 09 बजकर 12 मिनट से शुरू होगा और मध्य रात्रि में 01 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगा। वहीं वैज्ञानिकों का मानना है कि 54 साल बाद यह सबसे लंबा लगने वाला सूर्य ग्रहण हैं। जिसकी समयावधि 5 घंटे 25 मिनट तक रहेगी। वहीं ग्रहण की वजह से 07.05 मिनट तक सूर्य दिखाई नहीं देगा। इससे पहले 1973 में सूर्य इतनी देर के लिए दिखाई नहीं दिया था और यह ग्रहण अफ्रीकी महाद्वीप में दिखाई दिया था। बता दें कि इस सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य,चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी लाइन में आ जाते है।
भारत में दिखेगा सूर्य ग्रहण
08 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा और जिसकी वजह से ग्रहण के दौरान लगने वाला सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। भारत के अलावा सूर्य ग्रहण कनाडा, मेक्सिको, यूनाइटेड स्टेट्स,पनामा, निकारगुआ, रूस, पोर्तो रिको, नीदरलैंड, कोलंबिया, कोस्टा रिका, क्यूबा, डोमिनिका,यूनाइटेड किंग्डम ग्रीनलैंड,जमाइका, नॉर्वे, आयरलैंड, आइसलैंड, सैंट मार्टिन, स्पेन, द बहामास और वेनेजुएला समेत दुनिया के कुछ स्थानों पर दिखाई देगा।
कहां और कैसे देख सकते है लाइव
अगर आप सूर्य ग्रहण के इस अद्भुत पल को देखना चाहते है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आप चाहे दुनिया के किसी भी हिस्से में हो फिर भी आप इस ग्रहण को लाइव देख सकते है। दरअसल सूर्य ग्रहण लगने के दौरान अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा की वेबसाइट पर इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। नासा के यूट्यूब चैनल पर 08 अप्रैल की रात 10.30 से लाइव प्रसारण किया जाएगा जो देर रात 01.30 बजे तक चलेगा। लाइव प्रसारण के दौरान सूर्य ग्रहण को अलग अलग लोकेशन व एंगल से टेलिस्कोप के द्वारा दिखाया जाएगा। इस दौरान नासा के एक्सर्ट्स को बातचीत भी देखा और सुना जा सकता हैं। इसे टेक्सास में मैकडॉनल्ड वेधशाला द्वारा लाइव प्रसारण किया जाएगा।
यह भी देखें: Fever Ayurvedic Treatment: मौसम के बदलने का पड़ सकता है असर, जानें बुखार का आयुर्वेदिक इलाज