Amethi में 22 साल बाद घर पहुंचा बेटा पिंटू निकला नफीस, जोगी के भेष में ठगों का गैंग, ऐसे खुली पोल
लखनऊ (डिजिटल डेस्क)। Amethi News: अमेठी के खरौली गांव में 22 साल बाद साधु के भेष में बेटे के लौटने की खबर ने सुर्खियां बटोरी थीं। जिसका वीडियो वायरल हुआ, जिसमें साधु सारंगी बजा रहा था, आसपास बैठे लोग रो रहे थे। इस मामले में नया मोड़ आया कि साधु के भेष में अरुण सिंह नहीं, नफीस नाम का एक युवक पहुंचा था। जिस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
खुशी से खरौली गांव रो पड़ा
जायस थाना क्षेत्र (Amethi) के खरौली गांव में एक सप्ताह पहले दो युवक जोगी के वेश में सारंगी बजाते हुए पहुंचे। एक जोगी ने अपने को गांव के रहने वाले रतीपाल सिंह का गायब बेटा बताया। जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए थे। गांव के बेटा के 22 साल बाद लौटने की खुशी से गांव रो पड़ा। इसकी सूचना लोगों ने तत्काल दिल्ली में रह रहे पिता रतीपाल को दी।
यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के झाबुआ में सभा को किया संबोधित, बोलें 2024 में 400 के पार…
लोगों ने हजारों रुपये नगद दिए
रतीपाल दिल्ली से अपने अमेठी (Amethi) स्थित गांव पहुंचा, उन दोनों साधुओं की ग्रामीणों ने आवभगत की, अगले दिन जाते समय पिता समेत अन्य ग्रामीणों ने कई क्विटंल अनाज और हजारों रुपये नगद दे दिए। वहीं पिता ने बेटे पिंकू को एक कीमती मोबाइल भी खरीद कर दिया। उन जोगियों के जाने के बाद रतीपाल के मोबाइल पर बेटे को वापस पाने के लिए रुपये की डिमांड की जाने लगी।
युवक निकला गोंडा निवासी नफीस
जिस पर रतीपाल को शंका हुई तो जांच-पड़ताल करनी शुरू कर दी, उनके हाथ फोटो और वीडियो लगे, पिता रतीपाल ने ठगा महसूस होने पर पूरे मामले की पुलिस से शिकायत की है। अमेठी (Amethi) पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की जांच में सन्यासी बना बेटा पिंकू पूरी तरीके से फ्रॉड निकला है, युवक की पहचान गोंडा निवासी नफीस के रूप में हुई है।
यह भी पढ़े: पूर्व सीएम जीतनराम के बयान से बिहार में हलचल तेज, भाकपा माले एक्टिव
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।