Sonali Bendre And Raj Thackeray Viral Video: सोनाली बेंद्रे बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा हैं, जिनकी खूबसूरती के लोग आज भी दीवाने हैं। 90 के दशक की सबसे क्यूट और ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस में से एक सोनाली इस समय सुर्खियों में छाई हुई हैं, जिसकी वजह है उनका एक वायरल वीडियो। दरअसल, 28 फरवरी को राज ठाकरे की पार्टी ‘महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना’ (मनसे) द्वारा मुंबई में’मराठी भाषा गौरव दिवस’ के मौके पर एक बुक एग्जीबिशन आयोजित की गई, जिसमें सोनाली भी शामिल हुईं।
सोनाली बेंद्रे और राज ठाकरे का वीडियो हुआ वायरल
कार्यक्रम में राज ठाकरे भी मौजूद थे और उनसे सोनाली की मुलाकात हुई, जिससे सभी को उनकी 90 के दशक की दोस्ती याद आ गई। दरअसल, यह मुलाकात इसीलिए खास थी, क्योंकि 30 साल बाद सोनाली और ठाकरे किसी मंच पर साथ आए थे। बता दें कि 90 के दशक में दोनों की दोस्ती खूब सुर्खियों में रही थी।
खैर, वर्तमान में आते हैं और बात करते हैं सोनाली के लेटेस्ट वायरल वीडियो के बारे में (Sonali Bendre And raj thackeray Viral Video), जिसमें वह ठाकरे को आंखों से इशारा करती हुई नजर आ रही हैं। जी हां, सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि इवेंट खत्म होने के बाद राज ठाकरे, सोनाली और शारवरी वाघ को चलने के लिए कहते हैं। फिर दोनों एक्ट्रेसेस आगे बढ़ जाती हैं, लेकिन सोनाली पीछे मुड़कर कुछ पलों के लिए ठाकरे का इंतजार करती हैं और फिर उन्हें भी अपने साथ चलने के लिए कहती हैं। यहां बताने वाली बात यह है कि एक्ट्रेस ठाकरे को अपने साथ चलने के लिए आंखों से इशारा करती हैं, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
सोनाली ने दिखाई इवेंट की झलकियां
इस कार्यक्रम के लिए सोनाली ने ग्रीन कलर का ट्रेडिशनल सूट पहना था, जिसमें वह हमेशा की तरह काफी खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट से भी इस इवेंट की कुछ खूबसूरत झलकियां शेयर की हैं। तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “मराठी भाषा केवल शब्दों का कलेक्शन नहीं, बल्कि सांस्कृतिक, गौरव और गरिमा का प्रतीक है।”
View this post on Instagram
‘मराठी भाषा गौरव दिवस’ के बारे में बात करें, तो इस इवेंट में ठाकरे की पत्नी शर्मिला ठाकरे भी शामिल हुई थीं। उनके अलावा, इस प्रोग्राम में बॉलीवुड और मराठी फिल्म इंडस्ट्री की कुछ जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद रहीं, जिनमें विक्की कौशल, रितेश देशमुख और अशोक सराफ शामिल हैं।
क्यों टूटी थी सोनाली बेंद्रे और राज ठाकरे की दोस्ती?
बता दें कि 90 के दशक में राज ठाकरे और सोनाली बेंद्रे की दोस्ती की काफी चर्चा हुआ करती थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। हालांकि, जब उनके रिश्ते की भनक राज के ताऊ बाल ठाकरे को लगी, तो उन्होंने राज से इस रिश्ते को खत्म करने को कहा, क्योंकि इससे उनका राजनीतिक करियर खराब हो सकता था। इसके अलावा, राज पहले से शर्मिला संग शादीशुदा भी थे, तो राज को सोनाली से रिश्ता तोड़ना पड़ा। अब, जहां राज अपनी पत्नी शर्मिला संग खुश हैं, वहीं सोनाली अपने पति गोल्डी बहल के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं।
यह भी पढ़ें:
- इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद समय रैना के दोस्त ने किया खुलासा कहा, वो डिप्रेशन में हैं
- इंडियाज़ गॉट लेटेंट विवाद के बाद आशीष चंचलानी ने शेयर किया पहला वीडियो
- Maharani Season 4: महारानी 4 का टीजर हुआ आउट, बोल्ड अवतार में दिखेंगी हुमा कुरैशी