sonu-nigam-performance-rajasthan-cm-left

सोनू निगम परफॉर्म कर रहे थे, बीच में उठकर चले गए राजस्थान के CM, सिंगर ने कहा- ‘आया ही मत करो..’

सोनू निगम हाल ही में राजस्थान में हुए एक बड़े कॉन्सर्ट का हिस्सा बने, लेकिन वहां के नेताओं के व्यवहार से वो खासे नाराज हो गए। दरअसल, सोनू को ‘राइजिंग राजस्थान’ इवेंट में परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और कई बड़े नेता, साथ ही विदेशी डेलिगेट्स भी शामिल थे। लेकिन जैसे ही सोनू परफॉर्म करने लगे, मुख्यमंत्री शर्मा और बाकी नेता वहां से उठकर चले गए। इस पर सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया और कहा कि अगर किसी को परफॉर्मेंस में दिलचस्पी नहीं है, तो शो में आने की कोई जरूरत नहीं थी।

सोनू ने कहा- ‘अगर जाना है तो पहले ही चले जाओ’

यह पूरा मामला राजस्थान के ‘राइजिंग राजस्थान’ इवेंट का है, जहां सोनू निगम परफॉर्म कर रहे थे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, खेल मंत्री और अन्य बड़े नेता मौजूद थे। शो के दौरान, जब सोनू परफॉर्म कर रहे थे, तो मुख्यमंत्री और अन्य नेता शो बीच में छोड़कर चले गए। उनके जाने के बाद सभी डेलिगेट्स भी वहां से चले गए। इस पर सोनू ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इसे ‘आर्टिस्ट की कद्र न करना’ और ‘सरस्वती का अपमान’ बताया।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial)

सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर वीडियो में कहा, “मैं अभी जयपुर से लौटकर आ रहा हूं, जहां एक बड़ा कॉन्सर्ट था। वहां बहुत सारे डेलिगेट्स आए थे, राजस्थान की शान बढ़ाने के लिए, लेकिन शो के बीच में जब मैंने देखा कि सीएम साहब और बाकी नेता उठकर चले गए, तो मुझे बहुत अफसोस हुआ। उनके जाते ही सभी डेलिगेट्स भी वहां से चले गए।”

सोनू ने वीडियो में आगे कहा, “मेरा सभी राजनीतिज्ञों से निवेदन है कि अगर आप अपने आर्टिस्ट की कद्र नहीं करेंगे, तो बाहरी लोग क्या करेंगे? क्या सोचे होंगे वे, जब उन्होंने देखा होगा कि एक देश में परफॉर्म कर रहा आर्टिस्ट और वहां के नेता बिना किसी शिष्टाचार के शो छोड़कर जा रहे हैं। यह किसी भी आर्टिस्ट के लिए सम्मानजनक नहीं है।”

पुष्पा 2 ने तोड़े कई रिकॉर्ड, 500 करोड़ का आंकड़ा किया पार!

सोनू ने उदाहरण देते हुए कहा, “क्या आपने कभी अमेरिका में देखा है कि कोई परफॉर्म कर रहा हो और वहां के राष्ट्रपति उठकर चले जाएं? बिल्कुल नहीं। अगर आपको जाना ही है तो शो के बीच में उठकर मत जाइए, शो के शुरू होने से पहले चले जाइए। या फिर अगर आपको बैठना ही नहीं है, तो आने की कोई जरूरत नहीं है।”

नेताओं  के लिए नहीं करना चाहिए परफॉर्म

सोनू ने इसे ‘कला का अपमान’ और ‘सरस्वती का अपमान’ बताया। उन्होंने कहा, “किसी भी कलाकार के परफॉर्मेंस के दौरान उठकर जाना, यह बहुत बड़ी कद्रदानी की कमी है। यह सरस्वती का अपमान है। जब आप लोग गए तो मुझे कई लोगों के मैसेज आए, जिनमें कहा गया कि आपको इस तरह के शोज़ में परफॉर्म नहीं करना चाहिए, क्योंकि अगर आपके सामने बैठे लोग सम्मान नहीं देंगे तो बाकी लोग क्या करेंगे?”

Fahad Faasil Bollywood Debut : पुष्पा 2 का ये सुपरस्टार बॉलीवुड में करेगा डेब्यू, इम्तियाज अली की फिल्म में करेंगे काम

सोनू ने कहा कि शो के बीच में उठकर जाना आर्टिस्ट के लिए अपमानजनक होता है, और ऐसे आयोजनों में परफॉर्म करने से पहले नेताओं को सोच-समझकर ही आना चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर आपको जाना ही है तो शो शुरू होने से पहले चले जाइए। और अगर आपको बैठकर परफॉर्मेंस देखने में दिलचस्पी नहीं है तो, फिर आप आए ही क्यों? ये तो आपके लिए वेस्ट टाइम होगा और हमारे लिए भी सम्मान की बात नहीं होगी।”

सोनू निगम ने साफ कहा कि अगर नेताओं को खुद आर्टिस्ट की कद्र नहीं है, तो उन्हें किसी भी कार्यक्रम में आकर आर्टिस्ट के लिए परफॉर्म करना या बैठकर शो देखना बिल्कुल भी उचित नहीं है। सोनू निगम ने यह भी सलाह दी कि अगर नेताओं को कोई इवेंट जरूरी लगे तो उन्हें सबसे पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका आना और वहां पर बैठना इवेंट के लिए सम्मानजनक हो। साथ ही, उन्हें परफॉर्मेंस के बीच उठकर नहीं जाना चाहिए। उन्होंने अपनी नाराज़गी जताते हुए कहा, “कला और कलाकार की कद्र करने की जिम्मेदारी सिर्फ जनता की नहीं, बल्कि नेताओं की भी है।”