Sonu Sood Support Delivery Boy: सोनू सूद जो कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे जबरदस्त एक्टर है, वह हमेशा अपनी अच्छाई की वजह से चर्चा में बने रहते हैं, बॉलीवुड स्टार हमेशा आम जनता की मदद करते दिखाई देते हैं। रियल लाइफ हीरो सोनू सूद एक बार फिर जनता का दिल जीत चुके हैं, वह हमेशा गरीब और लाचार लोगों की मदद करते हैं वह इन लोगों के लिए भगवान से कम नहीं है, अब सोशल मीडिया पर एक डिलीवरी बॉय का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह जूते चुराते देखा देखा गया है इसके बाद सोनू सूद उनके सपोर्ट में कुछ ऐसी बात कहते हैं।
सोनू सूद ने किया डिलीवरी बॉय को सपोर्ट
सोनू सूद ने डिलीवरी बॉय के इस वीडियो पर ट्वीट किया है, बता दें कि वीडियो गुरुग्राम का है, जिसमें एक डिलीवरी बॉय ग्राहक के घर से ब्रांडेड जूता चुराया देखा गया है। जिसके बाद शख्स ने डिलीवरी बॉय की शिकायत फूड डिलीवरी कंपनी से की थी। साथ ही वीडियो देखने के बाद आधी जनता डिलीवरी बॉय पर भड़की हुई है ऐसे में एक्टर ने उसका बचाव किया साथ ही उन्हें ऐसे जूते फ्री में गिफ्ट करने की बात कर रहे हैं।
Swiggy’s drop and PICK up service. A delivery boy just took my friend’s shoes (@Nike) and they won’t even share his contact. @Swiggy @SwiggyCares @SwiggyInstamart pic.twitter.com/NaGvrOiKcx
— Rohit Arora (@_arorarohit_) April 11, 2024
फैंस का जीता दिल
एक्टर ने अपने ऑफिसियल अकाउंट पर लिखा, ‘अगर डिलीवरी बॉय किसी के घर पर खाना पहुंचाते समय जूते चुरा लेता है तो उसके खिलाफ कोई कार्रवाई न करें। हो सकता है की उसको जरूरत हो। आपको उसे एक जूता खरीद कर गिफ्ट करना चाहिए। दयालु बने।’ जिसके बाद सभी फैंस डिलीवरी बॉय की मज़बूरी समझ रहे हैं और एक्टर ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि वह सबसे बेस्ट है।
यह भी पढ़े: Salman Khan Gunshots: सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग, बाइक पर सवार बदमाशों ने किया हमला
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें