सुनीता विलियम्स को वापिस लाने के लिए SpaceX ने लांच किया मिशन, जानें क्या है पूरा प्लान

पिछले 9 महीने से ISS में फंसे अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर की वापसी के लिए SpaceX ने अपना क्रू-10 मिशन लॉन्च कर दिया है। यह मिशन अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर से शुक्रवार को लॉन्च किया गया। इस मिशन में कुल चार अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) भेजा गया है, जो सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की जगह लेंगे।

क्रू-10 मिशन में कौन हैं शामिल?

बता दें कि क्रू-10 मिशन में NASA की एनी मैक्लेन और निकोल एयर्स, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) के ताकुया ओनिशी और रूसी अंतरिक्ष एजेंसी Roscosmos के किरिल पेसकोव शामिल हैं। यह टीम SpaceX के फाल्कन 9 रॉकेट और क्रू ड्रैगन कैप्सूल के जरिए ISS तक पहुंचेगी।

सुनीता विलियम्स की वापसी कब होगी?

स्पेसएक्स का क्रू-10 मिशन सुनीता विलियम्स और उनकी टीम की वापसी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस मिशन के सफल होने के बाद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर लौट आएंगे। स्पेस स्टेशन पर पहुंचने के बाद नई टीम कुछ दिनों तक वहां रहेगी ताकि वे स्थानीय परिस्थितियों में ढल सकें और सुनीता विलियम्स व उनकी टीम से मिशन से जुड़ी जानकारी ले सकें। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी 19 मार्च से पहले नहीं होगी।

सुनीता विलियम्स क्यों देरी से लौट रही हैं?

सुनीता विलियम्स और उनकी टीम बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट के जरिए 5 जून 2024 को ISS पहुंचे थे। यह बोइंग की पहली टेस्ट फ्लाइट थी, जो स्पेस स्टेशन तक इंसानों को लेकर गई थी। हालांकि, स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी समस्या आ जाने के कारण यह स्पेसक्राफ्ट खाली ही धरती पर लौट आया और चारों अंतरिक्ष यात्री ISS पर ही रह गए।

मामले का राजनीतिक घटनाक्रम क्या है?

इस मामले को लेकर अमेरिका में राजनीतिक विवाद भी हुआ था। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके सलाहकार एलन मस्क ने आरोप लगाया था कि जो बाइडेन प्रशासन ने जानबूझकर इन अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस स्टेशन पर छोड़ दिया। वहीं अब देखना होगा कि यह मिशन कितना सफल होता है और भविष्य में अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।

यह भी पढ़ें:

Life in Space: सुनीता विलियम्स कैसे धोती हैं बाल? शेविंग कैसे होती है? जानिए अंतरिक्ष यात्रियों की दिनचर्या

NASA की एक और कोशिश नाकाम! कब लौटेंगी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर? जानिए देरी की बड़ी वजह