PM Modi and Bill Gates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से आवास पर मुलाकात की है। जहां दोनों के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर डिजिटल पेमेंट्स तक के मुद्दे पर बात हुई। इस चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने सरकार की लखपति दीदी योजना से लेकर स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र तक में बदलाव के बारे में बिल गेट्स को बताया। उन्होंने भारत की डिजिटल सरकार की तारीफ की और पीएम मोदी को बधाई दी है।
Don’t miss a very interesting discussion between @BillGates and me, to be streamed at 9 AM today. Our interaction covers a wide range of sectors like technology, healthcare, climate and more…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 29, 2024
बातचीत से पहले पीएम का एक्स
इस बातचीत के शुरू होने से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी ने एक एक्स कर लिखा कि आज सुबह 9 बजे स्ट्रीम होने वाली बिल गेट्स और मेरे बीच एक बहुत ही दिलचस्प चर्चा को न चूकें। हमारी बातचीत में प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल, जलवायु और बहुत कुछ जैसे क्षेत्रों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है…
An insightful interaction with @BillGates. Do watch! https://t.co/wEhi5Ki24t
— Narendra Modi (@narendramodi) March 29, 2024
पीएम मोदी की बातचीत के अंश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बातचीत के दौरान कहा भारत की अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है। हमारा पूरा देश डिजिटल क्रांति को अपना चुका है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कोरोना काल में भारत में कोविन एप के जरिए लोग ऑनलाइन वैक्सिनेशन के लिए बुकिंग करते थे। इससे डिजिटल क्षेत्र ने कोरोना के समय में लोगों का काम आसान कर दिया था। देश के गांवों में दो लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनवाएं हैं। इन स्वास्थ्य केंद्रों को मैंने मॉर्डन टेक्नोलॉजी से सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों के साथ जोड़ है। कृषि को आधुनिक और वैज्ञानिक बनाने की जरूरत है। उसी लिए हमने ड्रोन दीदी योजना चलाई और सफलतापूर्वक चल रही हैं।
दिल्ली: बिल गेट्स के साथ बातचीत करते हुए PM मोदी ने कहा, “जब मैं दुनिया में डिजिटल डिवाइड की बात सुनता था तो सोचता था कि मैं अपने देश में ऐसा कुछ नहीं होने दूंगा@narendramodi @PMOIndia #PMModi #modibillgates @BillGates #ottindia pic.twitter.com/yNFaMOpe22
— OTT India (@OTTIndia1) March 29, 2024
भारत टेक्नोलॉजी में तेजी से बढ़ा
इस चर्चा के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने कहा भारत टेक्नोलॉजी के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह डिजिटल सरकार की तरह है। भारत न केवल तकनीक को अपना रहा है, बल्कि देश लीड कर रहा है। जी 20 पर बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा जी20 शिखर सम्मेलन से पहले हमने व्यापक चर्चा की और आपने देखा होगा, शिखर सम्मेलन की कार्यवाही में मोड़ आए। अब हम जी20 के मूल उद्देश्यों और उद्देश्यों के साथ जुड़ गए हैं, उन्हें मुख्यधारा में ला रहे हैं।
यह भी पढ़े: मुख्तार अंसारी का एक बेटा जेल में, दूसरा जमानत पर बाहर, जानें परिवार में कौन क्या
पीएम मोदी ने दिखाई जैकेट
जब पीएम मोदी से बिल गेट्स ने भारत के पर्यावरण पर बात की तो इसके जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने अपनी जैकेट दिखाते हुए बताया कि यह रिसाइकल मटेरियल से बनी है। उन्होंने कहा हमने सभी प्रगति के पैरामीटर क्लाइमेट फ्रेंडली बनाए थे, आज हमारे प्रगति के सारे पैरामीटर एंटी-क्लाइमेट हैं। कोरोना महामारी के दौरान वैक्सीन बनाने और उसे पूरे देश-दुनिया में पहुंचाने के सवाल पर पीएम ने कहा कि आप लोगों को एजुकेट करिए और साथ लेकर चलिए। यह लाइफ vs वायरस की लड़ाई है।