SRH vs MI Highlights: आईपीएल 2024 में बुधवार को कई बड़े रिकॉर्ड टूट गए। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI Highlights) की टीम आमने-सामने हुई। इस मैच में हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम कर लिया। बता दें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सनराइजर्स की टीम ने 20 ओवरों में रिकॉर्ड 277 रन बनाए। यह आईपीएल इतिहास का एक टीम का सर्वाधिक स्कोर बन गया है। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 246 रन बना पाई। और यह मुकाबला 31 रनों से हार गई।
हैदराबाद ने आईपीएल में रचा इतिहास:
बुधवार को खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। आईपीएल 2024 के आठवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। उनका ये फैसला गेंदबाज़ों पर भारी पड़ गया। हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने मुंबई के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की। हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 277 रन का स्कोर खड़ा किया। यह आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर हो गया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम था। आरसीबी ने साल 2013 में पुणे के खिलाफ 263 रन बनाए थे।
कड़े संघर्ष के बाद हारी मुंबई:
इस मैच में हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आईपीएल के 17 साल के इतिहास को ही बदल दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद ने तीन विकेट खोकर 277 रनों का स्कोर खड़ा किया। जो अब तक आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर हो गया। लेकिन इसके बाद मुंबई के बल्लेबाज़ों ने आसानी से हार नहीं मानी। यह मुकाबला एक समय काफी रोमांचक हो गया था। मुंबई ने भी अपने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए। हालांकि मुंबई के बल्लेबाज़ इस मैच में हैदराबाद के लक्ष्य से 31 रन पीछे रह गए।
भी पढ़ें: आरसीबी के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती, बेंगलुरु के मैदान पर होगी जबरदस्त टक्कर