SRH vs MI

SRH vs MI: हैदराबाद की मुंबई इंडियंस से भिड़ंत आज, पहली जीत पर रहेगी दोनों टीमों की नज़र

SRH vs MI: आईपीएल 2024 में बुधवार यानी आज एक और जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। आज यह मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर आमने-सामने होगी। आईपीएल के इस सीजन में दोनों टीमें अपना-अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं। ऐसे में दोनों टीमों की नज़र पहली जीत पर रहेगी। ये दोनों टीमें इस बार खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है। चलिए एक नज़र डालते हैं मैच से जुड़ी ख़ास बातों पर…

पहली जीत पर रहेगी दोनों टीमों की नज़र:

आईपीएल 2024 के सीजन की दो प्रमुख टीमें सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच हार चुकी है। अब दोनों टीमों की नज़र पहली जीत पर रहेगी। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अपने होम ग्राउंड का कुछ फायदा मिलता नज़र आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की टीम अपने नए कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में जीत की पटरी पर लौटना चाहती है। मुंबई इंडियंस ने पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ मैच के अंतिम समय हाथ में आई बाजी गंवा दी।

हैदराबाद की पिच पर गेंदबाज़ों की शामत:

दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस पिच पर हाई स्कोरिंग मुकाबला होने के आसार है। पिछले रिकॉर्ड पर नज़र डाले तो यहां बल्लेबाज़ों ने खूब चौके-छक्के लगाए हैं। ऐसे में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ों के लिए एक बार फिर बड़ा धमाका करने का मौका है। दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक तूफानी बल्लेबाज़ शामिल है। जो किसी भी वक्त मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे और टी नटराजन।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रित बुमराह और ल्यूक वुड।

ये भी पढ़ें: आरसीबी के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती, बेंगलुरु के मैदान पर होगी जबरदस्त टक्कर