राजस्थान डिजिटल डेस्क। Sridevi Death Anniversary: आज श्रीदेवी हमारे बीच नहीं है लेकिन (Sridevi Death Anniversary) उन्होंने काफी कम समय में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से बॉलीवुड में अलग पहचान बना ली थी। श्रीदेवी अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में बनी रहती थी। चाहे फिर वह बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर बोनी कपूर से बढ़ती नजदीकियां हो या फिर किसी ओर स्टार के साथ अफेयर की खबरे। आपको जानकर हैरान होगा कि शादी से पहले श्रीदेवी कई सालों तक बोनी कपूर को राखी बांधा करती थी।
लेकिन अचानक ही दोनों का रिश्ता भाई बहन से बदलकर प्यार में बदल गया। आज हम आपको बोनी और श्रीदेवी की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे है। बता दें कि 24 फरवरी को उनकी 7वीं डेथ एनिवर्सरी है। साल 2018 में 24 फरवरी के ही दिन दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने की वजह से उनकी मौत हो गई थी। आइए जानते है बोनी कपूर और श्रीदेवी की कैसे शुरू हुई लव स्टोरी :—
बोनी कपूर के घर में रहा करती थी श्रीदेवी:-
श्रीदेवी (Sridevi Death Anniversary) से शादी से पहले बोनी कपूर पहले से ही शादीशुदा थे। उनकी पहली पत्नी का नाम मोना कपूर था। मोना का कैंसर की वजह से निधन हो गया। मोना श्रीदेवी की बहुत अच्छी दोस्त थी। इसी वजह से श्रीदेवी मोना के साथ ही उनके घर में रहा करती थी। उन दिनों श्रीदेवी बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को डेट कर रही थी। लेकिन मिथुन को श्रीदेवी पर बोनी कपूर को लेकर शक था और मिथुन को यकीन दिलाने के लिए ही श्रीदेवी ने बोनी को राखी बांधी थी।
इस बात का जिक्र बोनी की पत्नी मोना ने अपने एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था कि मिथुन को अपने प्यार पर यकीन दिलाने के लिए श्रीदेवी ने बोनी को राखी बांधी थी। लेकिन मिथुन और श्रीदेवी का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया क्योंकि मिथुन की शादी पहले ही हो चुकी थी और जब श्रीदेवी को इस बारे में पता चला तो उन्होंने मिथुन से अपने सारे रिश्ते तोड़ दिए।
ऐसे शुरू हुई थी बोनी और श्रीदेवी की प्रेम कहानी :-
जब श्रीदेवी और बोनी कपूर एक साथ एक ही घर में रहते थे तब तक दोनों के बीच में कुछ नहीं था। बोनी अपनी पहली पत्नी मोना के साथ काफी खुश थे। लेकिन फिल्म मिस्टर इंडिया के दौरान बोनी और श्रीदेवी के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। दरअसल जब बोनी श्रीदेवी के पास मिस्टर इंडिया का रोल लेकर गए तब उन्होंनं एक्ट्रेस से अपनी दिल की बात कह दी। उन्होंने श्रीदेवी से कहा था कि वह उनसे प्यार करते है। इसके बाद दोनों ने कई सारी फिल्मों में एक साथ काम किया और एक साथ ज्यादा से ज्यादा समय एक साथ गुजारने लगे।
मोना कपूर को दोनों की दोस्ती पर किसी तरह का शक नहीं हुआ क्योंकि श्रीदेवी (Sridevi Death Anniversary) ने मोना के सामने बोनी को अपना भाई बोला था। लेकिन जब मोना को श्रीदेवी की प्रेग्नेंसी की खबर पता चला तो वह अंदर से टूट गई। इसके बाद बोनी और मोना ने अलग होने का फैसला किया और तलाक ले लिया। 1996 में बोनी ने श्रीदेवी से एक मंदिर में शादी की। प्रेग्नेंसी की वजह से श्रीदेवी ने फिल्मों से दूरी बना ली। जब बोनी और श्रीदेवी की शादी हुई तब उन्हें कई तरह के टैग दिए गए जिसमें उन्हें लोगों द्वारा घर तोड़ने वाली भी कहा गया। प्रेग्नेंसी के कुछ ही महीनों बाद श्रीदेवी की पहली बेटी जाह्नवी कपूर का जन्म हुआ था।
यह भी पढ़ें: Braj Ki Holi List 2024: कृष्ण की नगरी में शुरू हुआ होली का उत्सव, देखें ब्रज होली के कार्यक्रम की पूरी लिस्ट
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।