SSC GD Answer Key 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 26146 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती (SSC GD Answer Key 2024) परीक्षा की उत्तर कुंजी बुधवार को जारी कर दिया है। वह उम्मीदवार जिन्होंने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते है। वहीं आयोग ने उम्मीदवार उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी दिया गया है। बता दें कि यह परीक्षा आयोग द्वारा 20 फरवरी से 7 मार्च 2024 और दूसरी बार 30 मार्च 2024 को आयोजित कराई गई थी।
10 अप्रैल तक दर्ज कर सकते है आपत्ति
उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते है और अगर उत्तर कुंजी मे आपको किसी तरह की गलती या फिर प्रश्न उत्तरों के मिलान के दौरान संतुष्ट नहीं है तो इसके खिलाफ उम्मीदवार 10 अप्रैल की शाम 06:30 बजे तक तय शुल्क जमा करके आपत्ति दर्ज करा सकते है। 10 अप्रैल के बाद विंडो बंद कर दी जाएगी और इसके बाद किसी भी परिस्थिति में उम्मीदवार द्वारा दर्ज की गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएगी। उम्मीदवार चाहे तो अपने संबंधित उत्तर पत्रक का प्रिंटआउट लेकर रख सकते है क्योंकि यह एक समय के बाद उपलब्ध नहीं होगा। वहीं बुधवार शाम से ही उम्मीदवारों के लिए आयोग द्वारा उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए विंडो ओपन कर दी गई है।
ऐसे करें आसंर की डाउनलोड
उम्मीदवार चाहे तो आंसर की ऑनलाइन माध्यम से SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in जाकर डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए उम्मीदवार सबसे पहले वेबसाइट के होम पेज पर आंसर की के लिंक पर क्लिक करे और इसके बाद अपनी लॉग इन डिटेल जैसे रोल नंबर,नाम, जन्मतिथि को भरकर सबमिट करे। इसके बाद आपकी आंसर की स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी और साइड में आपको आंसर की डाउनलोड करने का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे और इसे डाउनलोड करके सेव रख सकते है।
यह भी देखें: Sun Transit 2024: 12 साल बाद सूर्य गुरु का मेष राशि में गोचर, इन 3 राशियों को होगा लाभ