SSC JE Recruitment 2024: काफी समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं (SSC JE Recruitment 2024) के लिए ये एक काम की खबर हो सकती है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजिनियर के 966 पदों पर भर्ती क के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हे। SSC द्वारा 28 मार्च को जूनियर इंजिनियर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना (Notification) जारी किया गया था। उम्मीदवार इन पदों पर 18 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है। वहीं फार्म में करेक्शन के लिए 22 अप्रैल से 23 अप्रैल 2024 तक का समय दिया जाएगा।
जानिए आवेदन शुल्क और आयु सीमा
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में General, OBC and EWS Category के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपए रखा गया है। वहीं महिला, SC, ST समेत अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क रखा गया है। वहीं इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा की बात करें तो आयोग द्वारा आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी और साथ ही उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है। CPWD और CWC पदों के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष और आरक्षित वर्गो के लिए केंद्र सरकार नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
जानें चयन प्रक्रिया
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन सीबीटी पेपर 1 और सीबीटी पेपर 2 के आधार पर किया जाएगा। पेपर 1 में पास उम्मीदवारों को पेपर 2 के लिए बुलाया जाएगा। पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न दिए जाएंगे। इस बात का खास ध्यान रखें कि दोनों पेपर में नेगेटिव मार्किग की जाएगी। जिसमें उत्तर गलत होने पर एक तिहाई मार्क्स की नेगेटिव मार्किग होगी।
शैक्षणिक योग्यता और वेतन
आयोग द्वारा इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित इंजीनियरिंग सब्जेक्ट में बीटेक डिग्री और 3 साल का डिप्लोमा रखा गया है वहीं कुछ पदों के लिए 2 साल का अनुभव मांगा गया है। इससे अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर जाकर देख सकते है। वही जूनियर इंजिनियर से जुड़े वेतन की बात करें तो आयोग द्वारा चयनित उम्मीदवारों को पदों के अनुसार 35,400 से लेकर 1 लाख 12 हजार 400 रूपए तक की सैलरी रखी गई है।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
1. 10th + 12th की मार्कशीट
2. बीटेक डिग्री और डिप्लोमा
3. कैंडिडेट पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर
4. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
5. आधार कार्ड
6. जातिप्रमाण पात्र
ऐसे करें आवेदन
जूनियर इंजीनियरिंग के 966 पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाए। इसके बाद दिए गए भर्ती के लिंक पर क्लिक कर और पर्सनल डिटेल्स भरकर अपना रेजिस्ट्रेशन करे। अब जेईई का फॉर्म भरे, जरूरी दस्तावेज लगाए और आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फार्म सबमिट करे।
यहां देखे : कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गई भर्ती का नोटिफिकेशन