Stock Market Crash: सोमवार को अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप शपथ ली। दुनियाभर के बाजार में डोनाल्ड ट्रंप शपथग्रहण के चलते उत्साह देखने को मिल रहा था। लेकिन भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Crash) पर इसका उल्टा असर देखने को मिला। भारतीय शेयर में मंगलवार यानी बड़ी गिरावट देखने को मिली। कारोबार सप्ताह के दूसरे दिन यानी आज सुबह शेयर बाजार हरे निशान पर ओपन हुआ था, लेकिन देखते-देखते लाल निशान की तरफ बढ़ता चला गया। कुछ ही देर में शेयर बाजार पूरी तरह क्रैश हो गया।
सेंसेक्स में 800 अंकों की गिरावट:
शेयर बाजार में निवेशकों को डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण से बाजार में मजबूती बनने के आसार लग रहे थे। लेकिन निवेशकों को मंगलवार को स्टॉक मार्केट में बड़ा नुकसान उठाना पड़ गया। शेयर बाजार के ओपन होने के साथ ही बड़ी गिरावट को दौर शुरू हो गया। दोपहर होते-होते शेयर बाजार क्रैश हो गया। अभी सेंसेक्स में 800 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है जबकि निफ़्टी भी 170 अंकों से के साथ लाल निशान पर चल रहा है।
इंटरनेशनल मार्केट में भारी अस्थिरता:
बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने शपथ लेने के साथ ही कई बड़े फैसलों पर मुहर लगा दी। इससे इंटरनेशनल मार्केट में भारी अस्थिरता देखने को मिल रही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने पड़ोसी देशों पर भारी भरकम व्यापार शुल्क लगाने की योजना का ऐलान किया है। बता दें अमेरिका 1 फरवरी से जल्द ही मैक्सिको और कनाडा पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा है। इससे इंटरनेशनल मार्केट में हलचल देखने को मिली। वहीं भारतीय शेयर बाजार तो एक डीएम दे धड़ाम हो गया हैं।
एक दिन पहले आया था बड़ा उछाल:
बता दें भारतीय शेयर बाजार पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा हैं। इस कारोबार सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में बड़ा उछाल देखने को मिला था। सोमवार को शेयर बाजार का सेंसेक्स 641 अंको की तेज़ी के साथ 77260 पर पहुंच गया था। जबकि निफ्टी 166 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 23369 पर पहुंच कर बंद हुआ था। लेकिन मंगलवार यानी आज शेयर बाजार में बड़ी मंदी देखने को मिली हैं।