Stock Market Updates: शेयर बाजार में गुरूवार को निवेशकों के लिए अच्छी खबर देखने को मिली। पिछले कुछ दिनों से स्टॉक मार्केट (Stock Market Updates) में अस्थिरता बनी हुई थी। सोमवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन अब धीरे-धीरे शेयर बाजार में फिर से मजबूती दिखाई देने लगी है। गुरूवार यानी भारतीय शेयर बाजार में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली।
सेंसेक्स में 300 से ज्यादा अंकों की बढ़त:
बता दें सेंसेक्स में गुरूवार को करीब 300 से ज्यादा अंकों की बढ़त देखने को मिली। 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में 20 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर दिखाई दे रहे थे। जबकि 10 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। गुरूवार को सेंसेक्स 318.74 अंक की तेजी के साथ 77,042.82 अंकों पर पहुंच गया। बता दें बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 600 से ज्यादा अंकों की बढ़त लेकर 77,319 पर खुला। लेकिन फिर करीब 300 अंको की तेज़ी पर बंद हुआ।
निफ़्टी में भी जोरदार तेज़ी:
बीएसई सेंसेक्स के अलावा निफ़्टी में भी बड़ी बढ़त देखने को मिली। एनएसई में 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी के 33 शेयर गुरूवार को तेज़ी के चलते हरे निशान पर रहे, जबकि 17 शेयर लाल निशान यानी गिरावट के साथ बंद हुए। एनएसई निफ्टी भी 111 अंक की बढ़ोतरी के साथ 23,324.30 अंक पर बंद हुआ। अब निवेशकों को शुक्रवार यानी कारोबार सप्ताह के आखिरी दिन भी बढ़त की उम्मीद लगी है।
स्टॉक्स का ऐसा रहा हाल:
बता दें अगर शेयर बाजार में अलग-अलग कंपनियों के शेयर की बात करें तो जोमैटो, एसबीआई, टाटा मोटर्स, अल्ट्रा सीमेंट, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील के शेयर प्रमुख रूप से हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, टीसीएस, आईटीसी, सनफार्मा और इन्फोसिस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं।