दिल्ली

जहांगीरपुरी में फिर पथराव, सीसीटीवी फुटेज आया सामने!

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बीते सोमवार को मंदिर परिसर में पथराव की घटना सामने आई है। घटना के एक दिन बाद सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि मंदिर परिसर में पथराव हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि पथराव के समय कुछ लोग वहां से बचते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं मंदिर परिसर में मौजूद लोग भी बाहर पत्थर फेंकते हुए दिख रहे हैं।

क्या है मामला

जहांगीरपुरी घटना को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये घटना सोमवार शाम करीब 5 बजकर 30 मिनट की है। दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि जहांगीरपुरी में दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि बच्चों के दो गुटों में विवाद की वजह से ये घटना हुई है। जानकारी के मुताबिक दोनों गुट के बच्चे एक ही समुदाय के हैं। उनके बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था।

एक ही समुदाय के बच्चे

दिल्ली के जहांगीरपुरी में मंदिर परिसर में पथराव का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस के मुताबिक एक ही समुदाय के बच्चों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद एक गुट मंदिर के अंदर चला गया तो दूसरे गुट ने बाहर से पथराव किया है।

एक्शन में पुलिस

पुलिस ने बताया कि इस झगड़े के बीच एक गुट के बच्चे मंदिर के अंदर चले गये थे. वहीं दूसरे गुट ने बाहर से पथराव शुरू किया था. पुलिस ने इस मामले में अभी भी जांच कर रही है, जिससे पत्थरबाजी की असली वजह पता चल सके. वहीं पुलिस ने घटना से प्रभावित क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। इसके अलावा आस-पास के थाना और पुलिस चौकी को अलर्ट में रहने को कहा गया है. अभी दिल्ली पुलिस के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में है।

दो साल पहले भी हो चुकी है पथराव की घटना

पुलिस इस मामले को लेकर सतर्क है. क्योंकि दो साल पहले भी पथराव की घटना हो चुकी है. बता दें कि 15 अप्रैल 2022 को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा के दौरान पथराव की घटना हुई थी। उस घटना में में जहांगीरपुरी में उग्र लोगों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी. इस घटना में पथराव रोकने के लिए मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। हालांकि दिल्ली पुलिस ने बाद में सख्त कारवाई कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया था। उसके बाद जून 2022 में भी जहांगीरपुरी में पत्थरबाजी की घटनाएं हुई थीं। यही कारण है पुलिस इस घटना के बाद एक्शन मोड में है।