Bengal Ram Navami Clashes

Bengal Ram Navami Clashes: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान धमाका, छतों से भक्तों पर बरसाए गए पत्थर

Bengal Ram Navami Clashes: कोलकाता। रामनवमी के शुभ अवसर पर जहां सारा देश राममय हो गया था तो वहीं पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से रामनवमी के दौरान हिंसा की घटना देखने को मिली. बंगाल के मुर्शिदाबाद में बुधवार (17 अप्रैल) को रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान झड़प हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। यह घटना शक्तिपुर इलाके की है। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिसमें लोगों को अपनी छतों से शोभायात्रा पर पथराव करते देखा जा सकता है। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े। स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया। पत्थरबाजी में कम से कम 20 लोग घायल हुए। घायल लोगों को इलाज के लिए बेहरामपुर के मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया।

बीजेपी ने ममता सरकार को घेरा

बीजेपी ने इस घटना पर ममता बनर्जी की सरकार को घेरा है। पार्टी ने पत्थरबाजी को लेकर कहा कि पुलिस इस साल भी राम भक्तों की सुरक्षा करने में नाकामयाब रही। पिछले साल भी पुलिस की सुरक्षा देने में विफलता की वजह से दलखोला, रिशरा और सेरामपुर में शोभायात्रा पर पथराव किया गया था। इस साल भी प्रशासन से पूरी अनुमति के बाद निकाली गई रामनवमी की शांतिपूर्ण शोभायात्रा पर शक्तिपुर में उपद्रवियों द्वारा हमला किया गया।

यह भी पढ़ें: Loksabha Election 2024 Kota : बिरला के समर्थन में अमित शाह 20 अप्रैल को मांगेंगे वोट, गुंजल का प्रचार करने आ सकती हैं प्रियंका

सुवेंदु अधिकारी ने पुलिस पर लगाए आरोप

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने शोभायात्रा पर पथराव और दुकानों में तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए कहा, “शांतिपूर्ण रामनवमी शोभायात्रा के लिए प्रशासन से इजाजत ली गई थी, लेकिन मुर्शिदाबाद के शक्तिपुर और बेलडांगा-2 ब्लॉक में उपद्रवियों ने हमला किया. हैरानी वाली बात ये है कि इस बार सीएम ममता की पुलिस इस भयानक हमले में उपद्रवियों के साथ खड़ी दिखाई दी और राम भक्तों पर आंसू गैस के गोले दागे गए। ऐसा इसलिए किया गया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि शोभायात्रा तुरंत खत्म हो जाए।”

यह भी पढ़ें: Loksabha Election 2024 Rajasthan : नदारद रहे पहले चरण में पार्टियों के कई स्टार प्रचारक, क्या दूसरे चरण से पहले आएंगे नजर ?

शोभायात्रा के दौरान हुआ विस्फोट

शक्तिपुर में ही बुधवार शाम को एक और घटनी हुई। शोभायात्रा के दौरान शाम को यहां एक विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। विस्फोट बम से हुआ या किसी अन्य कारण से धमाका हुआ इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।