वडोदरा में रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव, भारी पुलिस बल तैनात
Vadodara : गुजरात के वडोदरा में रामनवमी (Ram Navami) की शोभायात्रा के दौरान अचानक पथराव की घटना सामने आई है. वडोदरा के फतेहपुरा इलाके में जब रामनवमी को शोभायात्रा गुजर रही थी तभी कुछ अनजान और शांति के दुश्मनो द्वारा शोभा यात्रा पर पथराव किया गया था.
पथराव की जानकारी मिलते ही वडोदरा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स पहुंच गई थी. वडोदरा में पथराव के दौरान कुछ सम्पति को नुकशान पहुंचने की जानकारी प्राप्त हुई है. फिलहाल स्थानीय पुलिस द्वारा नागरिको को शनती बनाए रखने की अपील की जा रही है.
वडोदरा पुलिस ने पुरे इलाके को कोर्डन करके CCTV की जाँच और खबरीयो से जानकारी एकत्र शुरू करना शुरू कर दिया है. पुलिस का मानना है कि, इस घटना को अंजाम देने में कुछ असामाजिक तत्व शामिल है और उन्हें चिन्हित करके कार्यवाही भी जाएगी.
यहां पढ़ें- Union Budget 2023: 1 April से क्या सस्ता और क्या महंगा होगा ? जानिए रिपोर्ट में
वडोदरा में धार्मिक त्योहारों के दौरान बहुत बार इस तरह की अनेक घटनाए हर बार सामने आती है और पुलिस हर बार कार्यवाही भी करती है, इसके बावजूद वड़ोदरा की शांति को नुकशान पहुंचाने की कोशिश की जाती है.
घटना पर क्या बोले वडोदरा के DCP?
घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात होने की वजह से अब पूरे इलाके में शांति है. घटना के बाद वडोदरा के डीसीपी यशपाल जगनिया ने कहा, सिटी थाना क्षेत्र में एक मस्जिद के सामने दो गुटों के बीच टकराव हुआ था, लेकिन कोई तोड़-फोड़ या हिंसा नहीं हुई है.” उन्होंने कहा, “मस्जिद के सामने से जब यात्रा निकल रही थी तब कुछ लोग एकत्रित हो गए थे, लेकिन उन्हें समझा कर वापस भेज दिया गया. इलाके में शांति है, शोभायात्रा आगे निकल चुकी है.