Storm Damage: सवाईमाधोपुर। जिले में गत रात्रि को आई आंधी ने कई इलाकों में कहर मचाया है। मिली जानकारी के अनुसार आंधी इतनी तेज थी कि इलाके में जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। आंधी के साथ ओलों की बारिश भी आई। इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
वहीं कई पेड़ और बिजली पोल गिरे
जिले के विभिन्न इलाकों में तेज आंधी ने जहां लोगों के काफी परेशानी खड़ी की तो वहीं दूसरी तरफ आंधी से बड़ी संख्या में बड़े बड़े पेड़ भी उखड़कर जमीन पर आ गिरे। जिससे कई रास्ते अवरुद्ध हो गए। लोगों के सहयोग से प्रशासन ने रास्तों से पेड़ों को हटवाया और रास्तों को दुरुस्त करवाया।
यह भी पढ़ें : Dudu Bribe Case: दूदू में 25 लाख घूस मांगने का मामला, कलेक्टर और पटवारी के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई
बिजली के पोल गिरे, बिजली हुई गुल
वहीं बिजली के काफी पोल भी आंधी की चपेट में आकर जमींदोज हो गए। इससे बिजली व्यवस्था तो ठप हुई ही है साथ ही बिजली विभाग को लाखों का नुकसान भी हुआ है। फिलहाल विभाग सभी इलाकों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने में युद्ध स्तर पर जुटा है। कुछ इलाकों में अभी भी बिजली नहीं आई है।
गाड़ियों और दुकानों पर पेड़ गिरे
हवा की गति इतनी तेज थी कि लोगों का लाखों का नुकसान हो गया। बड़े बड़े पेड़ कई दुकानों व गाड़ियों पर आ गिरे। जिससे दुकानों को नुकसान पहुंचा और कई गाड़ियां चकनाचूर हो गई ।
गनीमत रही कि जनहानि नहीं हुई
मिली जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर के लालसोट बस स्टैंड पर विशालकाय टीन शेड धराशाई हो गया। जिसके नीचे बैठे लोग बाल बाल बचे और जल्दी से वहां से निकलकर अपनी जान बचाई। कई कच्चे मकान भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। संतोष की बात ये है कि इस तूफान में जनहानि नहीं हुई।