Anora In Oscars: दुनिया का सबसे बड़ा और चर्चित ‘ऑस्कर अवॉर्ड’ (ऑस्कर अवॉर्ड 2025) लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में संपन्न हुआ। इस बार के अवॉर्ड फंक्शन की काफी चर्चा हुई, जिसमें फिल्म’अनोरा’ की धूम (Anora In Oscars) रही। फिल्म ने अलग-अलग कैटेगरी में 5 अवॉर्ड्स अपने नाम किए। इनमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले और बेस्ट एडिटिंग कैटेगरी के अवॉर्ड शामिल हैं।
क्या है ऑस्कर विनर फिल्म ‘अनोरा’ की कहानी
फिल्म ‘अनोरा’ की ग्लोबली इतनी तारीफ की जा रही है कि हर कोई इसकी कहानी जानने को उत्सुक है। ऐसे में फिल्म की स्टोरी की बात करें, तो यह एक सेक्स वर्कर की कहानी है, जिसका किरदार माइकी मैडिसन ने निभाया है। उन्होंने जिस तरह से इस कैरेक्टर को निभाया है,उसने फिल्म की कहानी में जान डाल दी है। पैसा कमाने के लिए सेक्स वर्कर बनना फिल्मों में देखने पर आसान लग सकता है, लेकिन यह हकीकत में कितना मुश्किल है, वह अनोरा को देखकर समझ आता है।
फिल्म में अनोरा को पैसे न होने की वजह से स्टेशन के पास बने मकान में रहते दिखाया गया है, जो जिंदगी की मुश्किलों से आपको परिचित कराता है। अनोरा के किरदार के इतने करीब जाने के लिए माइकी ने खुद भी स्ट्रिप क्लब जाना शुरू किया था। वह वहां बैठकर डांसर्स को नोटिस किया करती थीं। इतना ही नहीं, उन्होंने इस कैरेक्टर के लिए खुद भी पोल डांस करना सीखा। उनके इसी डेडिकेशन के चलते वह महज 25 की उम्र में बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर जीत चुकी हैं।
कहानी पर वापस आते हैं। कहानी आगे बढ़ती है और अनोरा की लाइफ में एंट्री होती है वान्या की, जो रूस के अमीर पिता का बेटा है। वान्या को जिम्मेदारी का एहसास बिल्कुल नहीं है और सिर्फ अपनी जिंदगी को खुलकर जीने में विश्वास रखता है। वह अनोरा के साथ मिलता है, पार्टी करता है, फिजिकल होता है और शादी तक कर लेता है। और जैसा कि अमूमन हिंदी फिल्मों में देखा जाता रहा है कि अमीर पिता अपने बेटे को एक वैश्या से रिश्ता तोड़ने के लिए मजबूर करता है, वैसा ही यहां भी देखने को मिलता है। हालांकि, ऐसा होता है या नहीं या हिंदी फिल्मों की तरह बेटा अपनी जिद्द पर अड़ा रहता है, इसी पर कहानी आगे बढ़ती है।
‘अनोरा’ क्यों हुई इतनी बड़ी हिट? जानें वजह
कहानी के हिट होने की कई वजह हैं, जिनमें से एक इसके इंटीमेट सीन्स की फिल्मोग्राफी है। फिल्म के इंटीमेट सीन्स भी काफी रियल लगते हैं, जिनके बारे में माइकी का कहना है कि वह उन्होंने खुद ही डायरेक्ट किए थे। एक इंटरव्यू में माइकी ने बताया था कि अगर कोई इंटीमेसी को-ऑर्डिनेटर होता, तो वे सीन रियल नहीं लगते। हालांकि, इस बयान के बाद मेकर्स की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी।
वहीं, दूसरी वजह फिल्म के डायरेक्टर शॉन बेकर हैं, जो फिल्म के राइटर और एडिटर भी हैं। उन्होंने जिस तरह से एक दर्शक के नजरिए से फिल्म को लिखा और बेहतरीन तरीके से डायरेक्ट किया, वह काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने अपनी ऑब्जेक्टिविटी न खोते हुए अपनी हर एक भूमिका शानदार तरीके से निभाई।
शॉन ने एक ही फिल्म के लिए 4 ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया। हालांकि, इससे पहले ऐसा वॉल्ट डिज़्नी के साथ हुआ था, जिन्होंने साल 1954 के ऑस्कर अवॉर्ड्स में चार अवॉर्ड जीते थे। पर यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि वे सभी अवॉर्ड्स अलग-अलग फल्मों के लिए थे।
यह भी पढ़ें: