Suhani Bhatnagar Died

Suhani Bhatnagar Died: 19 साल की उम्र में सुहानी भटनागर खो बैठी जान, इन एक्टर्स ने जताया दुःख

Suhani Bhatnagar Died: दंगल फिल्म में काम करने वाली एक्ट्रेस जिन्होंने आमिर खान की छोटी बेटी बबीता का रोल निभाया था। जिनका नाम एक्ट्रेस सुहानी भटनागर है और इनका निधन हो गया है। इनकी उम्र सिर्फ 19 साल ही थी। मात्र इस उम्र में ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कर दिया है। आपको बता दें कि एक्ट्रेस के पूरे बॉडी में फ्लूइड जमा हो गया था। इसके कुछ समय पहले उनका एक्सीडेंट भी होगया था। जिससे उनके पैर में चोट आई थी, इस समय उन्होंने जो दवा ली थी उससे उनको रिएक्शन हो गया था। इनका इलाज काफी समय से चल रहा था।

आमिर खान ने जताया दुःख

एक्ट्रेस की मौत हो जाने पर आमिर खान ने दुःख जताया है साथ ही उनकी टीम ने भी उसमें रिएक्ट किया है। आमिर खान की टीम ने सोशल मीडिया पर बताया कि ‘सुहानी के गुजर जाने की खबर से हम बेहद दुखी हैं। उनकी मां पूजा जी और पूरे परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। सुहानी बेहद टैलेंटेड लड़की थीं, हमेशा टीम प्लेयर बनकर काम करती थीं। उनके बिना दंगल अधूरी रहती। सुहानी आप हमारे लिए हमेशा स्टार रहेंगीं।’

DANGAL, FROM LEFT: ZAIRA WASIM, SUHANI BHATNAGAR, 2016. © WALT DISNEY STUDIOS MOTION PICTURES
सुहानी भटनागर की बहन को लगा सदम

दंगल फिल्म में सुहानी के साथ बहन का किरदार निभा चुकीं जायरा वसीम को इस बात से काफी बुरा लगा है। इन्होने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। जिसमे उन्होंने लिखा “सुहानी भटनागर के निधन की खबर सुनकर मैं हैरान हूं. इस दर्द को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. इस मुश्किल घड़ी में मैं उनके परिवार को संवेदना देती हूं. उनके माता-पिता पर क्या बीत रही होगी, यह सोचकर मेरा दिल दुख से भर गया है. मैं स्पीचलेस हूं.”

ऐसा था सुहानी भटनागर का करियर

एक्ट्रेस ने 2016 में आमिर खान के साथ फिल्म में काम किया था जिसका नाम फिल्म ‘दंगल’ है। इस फिल्म में इन्होने आमिर खान की बेटी बबीता फोगट का किरदार निभाया था। इस फिल्म से ही उन्होंने अपनी पहचान बनाई थी, इसके बाद भी उनको कई फिल्मों से ऑफर आए थे। परन्तु एक्ट्रेस ने इसके बाद ब्रेक ले लिया था। उन्होंने बताया था कि वह अपनी पढ़ाई पर पर ध्यान देना चाहती है।

यह भी पढ़े: Amitabh Bachchan: बिग बी ने बॉलीवुड में पूरा किया 55 साल का सुनहरा सफर, AI ने दिया खास तोहफा

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें