राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Suhani Bhatnagar Died: बॉलीवुड इंडस्ट्री से बेहद (Suhani Bhatnagar Died) दुखद भरी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म दंगल में छोटी बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर का निधन हो गया है। वह महज 19 साल की थी। इस खबर ने सभी लोगों को शॉक्ड कर दिया है। आज शनिवार,17 फरवरी को दिल्ली में सुहानी ने अपनी आखिरी सांस ली है। खबरों की माने तो वह काफी समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थी। सुहानी का अंतिम संस्कार सेक्टर-15 फरीदाबाद के अजरौंदा श्मशान घाट में किया जाएगा।
कैसे हुई सुहानी की मौत
सुहानी भटनागर की मौत उनकी पूरी बॉडी में फ्लूड जमा होने की वजह से हुई है। दरअसल कुछ समय पहले ही सुहानी का एक्सीडेंट हुआ था जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था। पैर के इलाज के दौरान ही उन्होंने जो दवाई ली उसका उन पर साइड इफेक्ट होने लगा। धीरे—धीरे उनके पूरे शरीर में फ्लूड जमा होने लगा जिसकी वजह से काफी समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थी और इसी वजह से आज उनका निधन हो गया।
‘दंगल’ से बॉलीवुड में किया था डेब्यू
सुहानी ने साल 2016 में आई फिल्म दंगल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था। दर्शकों द्वारा गीता और बबीता का किरदान निभाने वाली दोनों चाइल्ड आर्टिस्ट के अभिनय की काफी सराहना की गई थी। इस फिल्म के बाद सुहानी को कई टीवी विज्ञापनों में भी देखा गया था। लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई की वजह से एक्टिंग की दुनिया से ब्रेक ले लिया था।
आमिर खान की टीम ने जताया दुख
एक्टर आमिर खान की टीम ने सोशल मीडिया पर सुहानी के निधन पर दुख जताते हुए लिखा कि सुहानी के गुजर जाने की खबर से हम बेहद दुखी है। उनकी मां और पूरे परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं है। उन्होंने आगे लिखा कि सुहानी बहुत टैलेंटेड लड़की थी और वह हमेशा टीम प्लेयर बनकर काम करती थी। उनके बिना फिल्म दंगल अधूरी रहती। सुहानी हमारे दिलों में हमेशा स्टार बनकर रहेंगी। दंगल फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने भी अपना एक बयान जारी करते हुए कहा कि सुहानी का निधन बिल्कुल शॉकिंग और हार्ट ब्रेकिंग है। वह बहुत खुश रहने वाली बच्ची थी। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है।
यह भी पढ़ें: Esha Deol Divorce News: बेटी ईशा देओल की शादी टूटने से सदमें में है धर्मेंद्र, बेटी को दे डाली ये सलाह
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।