आज साल 2025 की शुरूआत हो गई है। लेकिन दिल्ली के एक परिवार के लिए 2024 की रात और 2025 की सुबह ने कभी न भुला पाने वाला गम दे गया है। दरअसल 31 दिसंबर की शाम को दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके के कल्याण विहार में रहने वाले पुनीत खुराना ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुनीत की खुदकुशी ने एक बार फिर से अतुल सुभाषा की याद दी है।
क्या है मामला?
पुनीत खुराना राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके के कल्याण विहार में रहता था। जानकारी के मुताबिक पुनीत की शादी साल 2016 में शादी हुई थी और उसका पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा था। पुनीत के परिवार का आरोप है वह अपनी पत्नी से परेशान था। जिसके बाद पुनीत ने 59 मिनट का एक वीडियो भी बनाया है। इस वीडियो के बनाने के बाद पुनीत ने बीते 31 दिसंबर को सुसाइड कर लिया है। बता दें कि इस केस को देखकर हर किसी को अतुल सुभाष सुसाइड केस की याद आ गई है।
पत्नी से बात करते हुए लगाई फांसी
पुनीत खुराना के परिवार ने बताया कि पुनीत ने आखिरी बार पत्नी से फोन पर बात की थी। हालांकि पुलिस ने बयान में बताया है कि फोन पर दोनों की बिजनेस को लेकर बात हुई थी। दरअसल पुनीत और उनकी पत्नी का बेकरी का बिजनेस था, इस बिजनस में पुनीत और उसकी पत्नी दोनों पार्टनर थे। वहीं परिवार ने बताया है कि पुनीत की पत्नी ने तलाक की बात पर कहा था कि तलाक का केस चल रहा है, इसका ये मतलब नहीं है कि वह उसको बिजनेस से अलग कर देंगे।
पत्नी से परेशान था युवक
पुनीत के परिवार वालों ने बताया है कि पुनीत की पत्नी ने दोनों की बातचीत की कॉल रिकार्डिंग करके किसी रिश्तेदार को भेज दी थी, जिसके बाद पुनीत ने जान दी है। वहीं पुलिस ने मृतक पुनीत का फोन रिकवर कर लिया है, वहीं उनकी पत्नी से पुलिस पूछताछ करेगी। वहीं इस घटना के बाद बिलखती मां ने कहा कि मेरे बच्चे को टॉर्चर किया गया है, उसे पैसो के लिए परेशान करते थे। उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे को पैसे के लेनदेन को लेकर टॉर्चर किया जाता था, मेरा बच्चा सीधा था।
रोहिणी का घर लड़की के परिवारवालों ने बेचा
सुसाइड करने वाले पुनीत खुराना की बहन ने बताया कि मेरे पापा का रोहिणी में घर था। भाई की पत्नी के परिवार वालों ने कहा था कि सेलआउट करवा देंगे, क्योंकि वो प्रोपर्टी का काम करते थे। जिसके बाद मेरे भाई ने ट्रस्ट में बोल दिया था कि आप बिकवा दीजिए, लेकिन घर बिकवाने के बाद उन्होंने वो पैसे रख लिए थे। उन्होंने ना पैसा दिया है और ना ही ब्याज दिया है। बहन ने बताया कि भाई ने फांसी से पहले 59 मिनट का एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें उसने सारी बात बताई है। हालांकि अभी वीडियो पुलिस के पास है।
ये भी पढ़ें:हत्यारे अरशद ने दिया चौकाने वाला बयान, कहा बस्ती के मुसलमानो ने मां-बहन की हत्या करने को किया मजबूर