सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल को दी हार की बधाई, कहा- ‘अहंकार टॉयलेट में बह गया’

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है। इस बार सुकेश की चिट्ठी की वजह कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं, बल्कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी की दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार बनी। सुकेश चंद्रशेखर को दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पर खुशी हो रही है और उसने अपनी खुशी का इज़हार करते हुए केजरीवाल को बधाई दी है। सुकेश का कहना है कि केजरीवाल और उनकी पार्टी का ‘अहंकार’ अब खत्म हो चुका है और दिल्ली की जनता ने उन्हें साफ़ तौर पर नकार दिया है।

सुकेश चंद्रशेखर की चिट्ठी में क्या था?

सुकेश ने अपनी चिट्ठी में केजरीवाल और उनके साथियों को दिल्ली विधानसभा चुनाव में हारने पर बधाई दी। उसने लिखा, “सबसे पहले मैं आपको, मनीष जी और सत्येंद्र जी को अपनी सीटें हारने के लिए बधाई देता हूं। सबसे अच्छी बात यह है कि आपकी भ्रष्ट पार्टी ‘आप’ अब सत्ता से बाहर हो गई है।”सुकेश का आरोप है कि ‘आप’ पार्टी एक भ्रष्ट पार्टी है, जो अब जनता के विश्वास से गिर चुकी है। वह इस हार को पूरी तरह से केजरीवाल और उनकी पार्टी की ‘अहंकार’ का परिणाम मानते हैं।

‘अहंकार टॉयलेट में बह गया’- सुकेश का तंज

सुकेश ने केजरीवाल पर हमला करते हुए लिखा, “अरे अरविंद जी, आपका सारा अहंकार अब आपके साथ टॉयलेट में बह गया है। दिल्ली की जनता ने आपकी पार्टी को लात मार दी है।” उनका कहना है कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल और उनकी पार्टी को पूरी तरह नकार दिया है और अब केजरीवाल को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए।इसके साथ ही, सुकेश ने यह भी भविष्यवाणी की कि अगली बार पंजाब में भी ‘आप’ का सफाया हो जाएगा। अब सवाल यह है कि क्या सच में पंजाब में आम आदमी पार्टी को झटका लगेगा, या फिर वह वहां अपनी स्थिति मजबूत कर पाएंगे।

पहले भी अरविंद को चिट्ठी लिख चुके हैं सुकेश

सुकेश चंद्रशेखर के लिए यह कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी वह कई बार अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिख चुके हैं। जनवरी 2024 में उसने एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उसने केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि वह उसके परिवार को धमकाते थे। इसके अलावा, सुकेश ने अपनी चिट्ठी में दावा किया था कि उसने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि ‘आप’ पार्टी चुनाव हार जाएगी।

ये भी पढ़ें:केजरीवाल का ब्रांड कैसे हुआ फ्लॉप? दिल्ली चुनाव ने खोली उनकी सियासी कमजोरी