Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case Update: ये गलती न होती तो… बच सकती थी करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जान
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case Update: अगर राजस्थान पुलिस ने गलती नहीं की होती तो श्री राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जान बच सकती थी. यदि वह लापरवाह न होता तो इस सार्वजनिक नरसंहार से बचा जा सकता था। इस हत्याकांड में अब तक की पुलिस जांच में चौंकाने वाला सच सामने आया है. दरअसल, पंजाब एजीटीएफ ने करणी सेना प्रमुख को मारने की लॉरेंस की योजना को पकड़ लिया है, जिसके मुताबिक लॉरेंस के गैंग ने गोगामेड़ी की हत्या की है.
संपत नेहरा ने रची साजिश. हत्या को अंजाम देने के लिए एके-47 का इंतजाम किया जा रहा था. पंजाब पुलिस ने फरवरी माह में ही इसका इनपुट राजस्थान पुलिस को दे दिया था. इसके लिए डीजी पंजाब और डीजीपी राजस्थान को विशेष पत्र लिखा गया। एटीएस के डीआइजी ने एडीजी इंटेलिजेंस को पत्र भी लिखा, लेकिन इस इनपुट के बावजूद राजस्थान पुलिस सुखदेव सिंह को सुरक्षा नहीं दे सकी और अब उनकी हत्या कर दी गयी.
अगले दिन घर में घुसकर गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई
बता दें कि मंगलवार को जयपुर में राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या कर दी गई थी. घर में घुसकर दो युवकों ने उसे गोली मार दी। आरोपियों की पहचान रोहित राठौड़ मकराना, नागौर और नितिन फौजी के रूप में हुई। इसी घटना में गोगामेड़ी का गनमैन नवीन भी मारा गया. हालांकि नवीन दोनों शूटरों को मिलने के बहाने गोगामेड़ी के घर ले गया, लेकिन शूटरों ने गोगामेड़ी के साथ उसकी भी हत्या कर दी.
हत्या के बाद गैंगस्टर रोहित गोदरा ने फेसबुक पोस्ट लिखकर हत्या की जिम्मेदारी ली थी. पोस्ट में लिखा है, सभी भाइयों को राम राम, मैं रोहित गोदारा कपूर, गोल्डी बरार हूं। भाइयो, आज सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई। हम इसकी पूरी जिम्मेदारी लेते हैं. यह हत्या हमने ही की है. भाइयों, मैं आपको बताना चाहता हूं कि उन्होंने हमारे दुश्मनों से हाथ मिलाया और उनकी मदद की। जहां तक दुश्मनों का सवाल है, उन्हें अपने दरवाजे पर बीयर तैयार रखनी चाहिए। आपसे भी जल्द ही मुलाकात होगी.
गोगामेड़ी को पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी थी. उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई. मैंने यह कहते हुए पुलिस से सुरक्षा मांगी कि मेरी जान को खतरा है. पुलिस सुरक्षा की कमी के कारण, उन्होंने निजी बंदूकधारियों को काम पर रखा जो उनके परिवार के साथ आते थे।
2017 में जयगढ़ में फिल्म पद्मावत की शूटिंग के दौरान हुई तोड़फोड़ के कारण गोगामेड़ी सुर्खियों में आया था. राजपूत करणी सेना के जवानों द्वारा की गई थी। गोगामेड़ी ने गैंगस्टर आनंदपाल मुठभेड़ मामले के बाद राजस्थान में विरोध प्रदर्शन का भी नेतृत्व किया था।
यह भी पढ़ें – गोगामेड़ी हत्याकांड: राजस्थान के कई जिलों में जमकर मचा बवाल, दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर बोला हमला
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।