Sunny Deol Ramayan Role

Sunny Deol Ramayan Role: रामायण में हनुमान का रोल करेंगे सनी देओल, ये सितारे बनेंगे फिल्म का हिस्सा

Sunny Deol Ramayan Role: रामायण का हर कोई इंतज़ार कर रहा है फ्लिम में हनुमान के रूल के लिए काफी चर्चा सामने आई थी। जिसके चलते अब ये सामने आ चूका है कि सनी देओल हनुमान हनुमान बनेंगे। तीन महीने के बाद अब यह खुलासा हो गया है। नितीश तिवारी ने सनी देओल का किरदार फिक्स कर दिया है। साथ ही ये भी सामने आया है कि एक्टर इस रोल को पाकर काफी खुश है।

सनी देओल हनुमान बनेंगे

अभी तक रिपोर्ट की मुताबित मई 2024 में सनी देओल रामायण पार्ट 1 का हिस्सा बनने जा रहे हैं, साथ ही इसकी शूटिंग भी करने वाले हैं। अब दारा सिंह का रोल करने के बाद एक नया प्रोजेक्ट फैंस को दीवाना करने वाला है। पार्ट 1 में एक्टर का रोल इतना नहीं है, परन्तु पार्ट 2 और 3 में उनका किरदार जमकर दिखने वाला है।

दिखेगा रणबीर और सनी देओल का साथ

सनी देओल और रणबीर कपूर की ऐज में काफी ज्यादा फर्क है, जहां रणवीर की उम्र 41 साल है, वहीं सनी देओल 66 साल है। इस फिल्म में दोनों का साथ दिखेगा, फैंस को एक बडा सरप्राइज मिलेगा, दोनों एक्टर का साथ और बॉन्ड देखने के लिए काफी इंतज़ार कर रहे हैं। ये अभी तक सामने आ चूका है कि फिल्म में कुछ अलग ही देखने को मिलेगा।

इन एक्टर्स का कन्फर्म हो गया नाम

फिल्म में आपको सनी देओल के अलावा रणबीर कपूर और सीता के रोल के लिए साई पल्लवी होगी। साथ ही रावण के किरदार के लिए यश, हनुमान के लिए सनी देओल कन्फर्म हो गए है। कैकेयी के रोल के लिए लारा दत्ता शामिल है। इसी के साथ कई सारे एक्ट्रेस फिल्म में होंगे, मूवी में कई सारे ग्राफ़िक्स का इस्तेमाल होगा।

यह भी पढ़े: Abhishek Kumar Profile: डिप्रेशन से लड़ कर अभिषेक कुमार ने शुरू किया नया सफर, इस तरह बने बिगबॉस 17 का हिस्सा

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें