महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने पर एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया है। इतना ही नहीं छगन भुजबल के समर्थकों ने नासिक में एनसीपी ऑफिस के बाहर टायर जलाकर विरोध किया है। बता दें कि रविवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट के मंत्रियों ने शपथ ली है।
महायुति सरकार का मंत्रीमंडल
बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति सरकार के गठन के बाद नई सरकार में 39 मंत्री बनाए गए हैं। इसमें 19 मंत्री बीजेपी के कोटे से, 11 मंत्री शिवसेना शिंदे गुट के कोटे से जबकि नौ मंत्री एनसीपी अजित पवार के कोटे से बनाए गए हैं। लेकिन इन नौ मंत्रियों में एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को शामिल नहीं किया गया है, इसको लेकर छगन भुजबल के समर्थकों में गुस्सा है। बता दें कि इससे पहले छगन भुजबल ने नागपुर में रविवार को पार्टी की बैठक से भी किनारा किया था, दरअसल बैठक के दौरान भुजबल होटल में ही रहे थे। हालांकि उन्होंने मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया था।
ढाई साल बाद दूसरे विधायकों को मिलेगा मौका
वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार से छगन भुजबल को कैबिनेट में जगह नहीं देने पर सवाल किया गया, तो अजित पवार ने फिलहाल इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। हालांकि अजित पवार ने ये साफ कर दिया कि उनकी पार्टी के जितने विधायकों को मंत्री बनाया गया है, वह ढाई साल तक ही सरकार में रहेंगे। वहीं ढाई साल बाद दूसरे विधायकों को मंत्री बनने का मौका दिया जाएगा।
इन विधायकों ने ली शपथ
बता दें कि बीजेपी कोटे से चन्द्रशेखर बावनकुले, राधाकृष्ण विखे पाटिल. चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, गणेश नाइक, मंगल प्रभात लोढ़ा, जयकुमार रावल, पंकजा मुंडे, अतुल अशोक उइके, आशीष शेलार, संजय सवकारे, नीलेश राणे, आकाश फुंडकर, माधुरी मिसाल। वहीं राज्य मंत्री के रूप में पंकज भोईर, मेघना बोर्डिकर, शिवेंद्र सिंह, राजे भोसले शपथ लिये हैं। शिवसेना शिंदे गुट से गुलाबराव पाटिल, दादा भूसे, संजय राठौड़, उदय सामंत, शंभूराज देसाई, संजय शिरसाट, प्रताप सरनाईक, भरत गोगावले, प्रकाश आबिटकर. राज्य मंत्री आशीष जयसवाल और योगेश कदम। वहीं एनसीपी के 9 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। इनमें हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, दत्तात्रय भरणे, अदिति तटकरे को मंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही पार्टी के विधायक माणिकराव कोकाटे, नरहरि झिरवाल, मकरंद जाधव पाटिल, बाबासाहेब पाटिल, इंद्रनील नाइक को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है।