Kolkata Rape Murder Case: SC ने कहा- डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए बनेगी ‘नेशनल टास्क फोर्स’
Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या मामले में देश की सबसे बड़ी अदालत सर्वोच्च न्यायालय में आज सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि देशभर के डॉक्टर्स विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हम उनकी सुरक्षा के लिए ‘नेशनल टास्क फोर्स’ बनाएं।
-उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि वे हम पर भरोसा करें और हड़ताल खत्म करके मानव सेवा में फिर से लग जाएं। आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कोर्ट की है।
ये भी पढ़ें: UPSC Lateral Entry: सरकार ने लेटरल एंट्री से नियुक्ति पर क्यों लगाई रोक? जानिए क्या है ये…
– कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार और राज्य की प्रशासन व्यवस्था को लेकर सख्त टिप्पणियां करते हुए पूछा कि इस मामले में इतनी देर से एफआईआर क्यों दर्ज हुई?
-कोर्ट ने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल पर बोलते हुए उनकी भूमिका पर सवाल उठाए। कोर्ट ने पूछा की जब घटना सामने आई तो प्रिंसिपल क्या कर रहे थे?
– पुलिस ने उन्हें इतनी देर से पूछताछ के लिए क्यों बुलाया गया? इतने गंभीर मामले में उन्होंने इतनी निष्क्रियता क्यों दिखाई?
– कोर्ट ने इस मामले पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि हर बार रेप और हत्या होने के बाद ही देश की अंतरात्मा नहीं जागनी चाहिए!
ये भी पढ़ेंः Ajmer 1992 Gangrape Blackmailing Case: सभी 6 दोषियों को आजीवन कारावास और 5-5 लाख रुपए का अर्थदंड