Surat Diamond Bourse: सूरत शहर को पीएम मोदी ने आज दो बड़ी सौगात दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को डायमंड सिटी यानी सूरत के दौरे पर रहे। यहाँ उन्होंने सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस बिल्डिंग (Surat Diamond Bourse) का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी का रोड शो भी किया, जिसमें मोदी जी की एक झलक देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
सूरत की भव्यता में एक और डायमंड जुड़ गया: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने जब से पीएम की कुर्सी संभाली है तब से गुजरात सहित पूरे देश में कई बड़ी योजनाओं का उद्घाटन किया है। अब उन्होंने सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया। जिसे दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस स्पेस बताया जा रहा है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ” ये मोदी की गारंटी ही है कि आज सूरत शहर की भव्यता में एक और डायमंड जुड़ गया है और डायमंड भी छोटा-मोटा नहीं है बल्कि ये तो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। अब दुनिया में कोई भी कहेगा डायमंड बोर्स तो सूरत का नाम साथ आएगा।”
पूरी दुनिया में भारत की साख बुलंदी पर: प्रधानमंत्री मोदी
पीएम मोदी ने सूरत डायमंड बोर्स के अलावा आज सूरत के एयरपोर्ट पर एक नए टर्मिनल का भी उद्घाटन किया है। अब सूरत एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिल गया है। इसकी मांग सूरत की जनता पिछले काफी समय से उठा रही थी। सूरत से दुबई की फ्लाइट शुरू हो गई है, जबकि अगले कुछ दिनों में यहाँ से अलग-अलग देशों के लिए फ्लाइट शुरू हो जायेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि ”आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर माहौल भारत के पक्ष में है। आज पूरी दुनिया में भारत की साख बुलंदी पर है।”
જે કહેવું એ કરવું એ માનનીય વડાપ્રધાનશ્રીનો કાર્યમંત્ર રહ્યો છે. વૈશ્વિક કક્ષાના અનેક પ્રકલ્પોની સંકલ્પનાને સાકાર કરીને તેમણે આ કાર્યમંત્રને ચરિતાર્થ કર્યો છે.
મને વિશ્વાસ છે કે આ અત્યાધુનિક ડાયમંડ બુર્સ ડાયમંડ ટ્રેડિંગનું ગ્લોબલ સેન્ટર તો બનશે જ, સાથોસાથ આ પ્રકલ્પ દોઢ લાખથી… pic.twitter.com/eqFtZaSgg0
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) December 17, 2023
दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग:
दुनिया की बात करें तो कई बड़ी ऑफिस बिल्डिंग मौजूद है। लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग अमेरिका के रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन के नाम थी। लेकिन अब आज से इतिहास बदल जाएगा और दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग सूरत डायमंड बोर्स के रूप में जानी जायेगी। सूरत डायमंड बोर्स अंतरराष्ट्रीय हीरे और आभूषण कारोबार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा। यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार का एक वैश्विक केंद्र होगा।
यह भी पढ़ें – गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता, दोनों शूटर्स को चंडीगढ़ से दबोचा
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें