Bjp Won Surat Lok Sabha Seat 2024: देश में बीजेपी का खाता सूरत से खुला, कांग्रेस का नामांकन रद्द, तो निर्दलीयों ने नाम वापिस लिया
Bjp Won Surat Lok Sabha Seat 2024: सूरत सीट से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल के नाम इतिहास में एक नया लोकतांत्रिक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। सूरत सीट से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। बीजेपी की तरफ निर्विरोध निर्वाचित होने वाले मुकेश दलाल पहले सांसद बन गए हैं। सूरत लोकसभा सीट पर हुए हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद भाजपा का कमल खिल गया। यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी नीलेश कुंभाणी का नामांकन रद्द हो गया था। वहीं बाकी आठ उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए। ऐसे में सूरत सीट से बीजेपी की जीत का खाता खुल गया हैं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारतीय लोकतंत्र में निर्विरोध सांसदों की सबसे बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के नेता और जम्मू-कश्मीर की सीटों से सबसे ज्यादा संख्या में निर्विरोध सांसद शामिल हैं।
1967 में हुए चुनाव में 5 सांसद निर्विरोध लोकसभा पहुंचे:
गुजरात के सूरत से बीजेपी के मुकेश दलाल की जीत से इतिहास रचा गया। भारतीय राजनीतिक इतिहास पर नज़र डाले तो मुकेश दलाल से पहले सिर्फ 28 सांसद लोकसभा में निर्विरोध चुने गए थे। पहले और दूसरे लोकसभा चुनाव में 5 निर्विरोध सांसद चुने गए थे। साल 1967 में हुए चुनाव में 5 सांसद निर्विरोध लोकसभा पहुंचे थे। अब तक जम्मू-कश्मीर से सबसे ज्यादा 4 सांसद निर्विरोध चुने गए हैं। अब तक के आंकड़ों पर नज़र डाले तो उत्तर प्रदेश, असम, तमिलनाडु में 2-2 सांसद निर्विरोध चुने गए हैं। जबकि अब इस लिस्ट में गुजरात का नाम भी शामिल हो गया हैं।
फारूक अब्दुल्ला से लेकर डिंपल यादव का नाम शामिल:
बता दें सोमवार को गुजरात में एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला। सूरत लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन रद्द होने के चलते और आठ प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने पर बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध सांसद बन गए। अगर निर्विरोध सांसद बनाने वाले नेताओं की बात करें तो इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं। इस सूची में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, नागालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री सी. जमीर, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री वाई.बी. चव्हाण, ओडिशा के पहले मुख्यमंत्री हरेकृष्ण महताब, सपा की डिंपल यादव, कांग्रेस के मानवेन्द्र शाह और रामदयाल और पी.एम. सईद जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
क्या हैं पार्टियों के आंकड़े?
➤ कांग्रेस इस मामले में 195 विधायकों के साथ आगे चल रही है
➤ नेशनल कॉन्फ्रेंस के 34 और बीजेपी के 15 विधायक निर्विरोध चुने गए हैं
➤ अब तक 29 निर्दलीय विधायक निर्विरोध चुने जा चुके हैं
यह भी पढ़ें :Betla National Park: झारखण्ड का यह एकमात्र नेशनल पार्क जंगली हाथी और बाघों के लिए है प्रसिद्ध, एक बार जरूर जाएँ