Surat Video Viral: सोशल मीडिया पर रील्स का खुमार हर किसी पर छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कई बार कुछ ऐसा करते हैं, जिससे उनकी और आम जनता की जान जोखिम में पड़ जाती हैं। भारत के कई राज्यों में ऐसी घटनों की संख्यों में काफी इजाफा भी हुआ हैं। हालांकि इनके वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आती हैं और कइयों के तो बड़े-बड़े चालान भी बन जाते हैं। अब एक ऐसा ही मामला गुजरात के सूरत (Surat Video Viral) में देखने को मिला हैं। जहां एक स्कूल के फेयरवेल कार्यक्रम में छात्रों ने लग्जरी गाड़ियों से खूब स्टंट किए।
स्कूल का था फेयरवेल कार्यक्रम…
कुछ समय पहले जयपुर के स्कूल के छात्रों ने फेयरवेल कार्यक्रम के दौरान सड़कों पर कार रैली निकालकर ट्रैफिक नियमों की खूब धज्जियां उड़ाई थी। अब गुजरात के सूरत में भी भी कुछ वैसा ही मामला सामने आया हैं। यहां 12वीं क्लास के छात्रों का फेयरवेल कार्यक्रम था। जिसमें कुछ छात्र ग्रुप बनाकर लग्जरी गाड़ियों से पहुंचे। यहां तक सब ठीक था, लेकिन उसके बाद उन्होंने जो किया उसके बाद अब ट्रैफिक पुलिस को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी।
ट्रैफिक नियमों का हुआ जमकर उल्लंघन
बता दें जब भी आप गाड़ी लेकर सड़क पर निकलते हैं तो आपको कई तरह के नियमों को ध्यान में रखना पड़ता हैं और उनका पालन करना आपकी जिम्मेदारी भी हैं। लेकिन जब कुछ लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं तो इससे वो खुद की और दूसरे लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बन जाते हैं। ऐसे में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कारों का काफिला बीच सड़क में रुका हुआ है और छात्र रील बनाने के लिए अलग-अलग स्टंट्स कर रहे हैं।
पुलिस ने क्या कहा..?
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार स्टंट की रील के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के के बाद ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई हैं। अब पुलिस कार मालिकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की बात कही है। इसको लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा कि ”हमने अपनी जांच के तहत कार मालिकों को जहांगीरपुरा पुलिस स्टेशन में तलब करना शुरू कर दिया है। जांच पूरी होने के बाद, छात्रों को ये वाहन मुहैया कराने वालों के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।