‘संतुष्ट हूं…’, सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में क्लीन चिट मिलने के बाद रिया चक्रवर्ती ने शेयर की पोस्ट

Sushant Singh Rajput case Closure Report: बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक रहे सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस की सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। जिसके बाद दिवंगत अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी गई है। अब, इस मामले से क्लीन चिट पाते ही रिया ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक पोस्ट शेयर की है।

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रिया को मिली क्लीन चिट, दिया रिएक्शन

बता दें कि 22 मार्च 2025 को सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट पेश की, जिसमें यह बताया गया कि सुशांत की मौत की वजह सुसाइड ही थी और ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जिससे यह साबित हो सके कि किसी ने उन्हें उकसाया था। ऐसे में रिया और उनके परिवार को इस मामले से क्लीन चिट मिल गई, जिसके बाद एक्ट्रेस का पहला रिएक्शन सामने आया। उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट से अपनी कुछ फोटोज शेयर कीं, जो उनके एमटीवी शो ‘रोडीज’ की थीं।

फोटोज में वह ब्राउन कलर की लेदर ड्रेस पहने काफी कॉन्फिडेंट और स्ट्रॉन्ग लग रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने बैकग्राउंड में एक खास गाना लगाया है, जिसका नाम ‘सैटिस्फाइड’ है, जिसका मतलब ‘संतुष्ट हूं’ है। अब, उनके फैंस रिया को इस मामले से छुटकारा मिलने पर बधाई दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty)

क्या था सुशांत सिंह सुसाइड केस?

बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा में अपने अपार्टमेंट पर मृत पाए गए थे। शुरुआती जांच में इसे सुसाइड केस बताया गया था, लेकिन मामले की जांच शुरू हुई और उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती व उनकी फैमिली को इसमें सस्पेक्ट बनाया गया। हालांकि, करीब 5 साल बाद अब इस मामले की क्लोजर रिपोर्ट आ गई है।

क्या कहती है सीबीआई की रिपोर्ट?

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई ने अपनी फाइनल रिपोर्ट में अभिनेता के मौत की वजह सुसाइड ही बताई थी और कहा था ऐसा कोई सबूत नहीं, जिससे लगे कि यह सुसाइड किसी के उकसाने पर की गई। हालांकि, अभी भी सुशांत के परिवार के पास यह ऑप्शन है कि वे मुंबई कोर्ट में प्रोटेस्ट पिटिशन फाइल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: