T20 Match in Gwalior: मध्यप्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। ग्वालियर में करीब 14 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (T20 Match in Gwalior) की वापसी होने जा रही है। यह मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह टी-20 मैच ग्वालियर शहर के शंकरपुर स्थित माधव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें बीसीसीआई ने अगले कुछ महीनों में होने वाले भारतीय टीम के 3 मुकाबलों के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया है।
मेरे दादाजी का सपना पूरा होने जा रहा है: आर्यमन सिंधिया
ग्वालियर में इंटनेशनल क्रिकेट की वापसी के बाद हिन्द फर्स्ट ने आर्यमन सिंधिया से बातचीत की। इस दौरान आर्यमन सिंधिया ने कहा कि ”मैं बहुत खुश हूं कि मुझे यह एक अंतरराष्ट्रीय मैच का मौका मिला है। यह अंतरराष्ट्रीय मैच हमारे पिता, मेरे दादा जी और जय शाह, जीडीसीए के सभी सदस्य एवं यहां की जनता की वजह से आया है। मेरे दादाजी का यह सपना रहा कि क्रिकेट को मध्य प्रदेश में आगे बढ़ाना है और अब यह सपना पूरा होने जा रहा है।”
पहले धर्मशाला में होना था यह मैच:
इंडिया बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाला आगामी 6 अक्तूबर का मैच जो पहले धर्मशाला में होने वाला था उसे अब ग्वालियर में किया जा रहा है। आपको बता दें कि ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच 24 फरवरी 2010 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था जिसमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला दोहरा शतक मारा था।
आर्यमन सिंधिया ने भी किया पूरा प्रयास:
बता दें ग्वालियर में इंटनेशनल क्रिकेट की वापसी में आर्यमन सिंधिया का सबसे बड़ा सहयोग माना जा रहा है। कुछ समय पहले इसी मैदान पर आर्यमन सिंधिया के नेतृत्व में टी-20 क्रिकेट लीग एमपीएल का आयोजन ग्वालियर में किया गया था। इसके लोकार्पण कार्यक्रम में बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह व कपिल देव भी आए थे। उसी समय महानआर्यमन सिंधिया ने ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कराने की मांग की थी और आज एमपीएल के आयोजन के लगभग 40 दिनों बाद ही बीसीसीआई से पहला अंतरराष्ट्रीय मैच की घोषणा हो गई है।
ये भी पढ़ें: विंडीज के खिलाफ अफ्रीका की दमदार वापसी, तीसरे दिन 212 रनों की बढ़त