T20 World Cup

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार से टूट सकता है खिताब जीतने का सपना

T20 World Cup: महिला टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया को रविवार को एक और हार का सामना करना पड़ा है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद भारत ने दमदार वापसी (T20 World Cup) करते हुए पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया था। लेकिन रविवार को शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को रोमांचक मैच में 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम इंडिया का अब खिताब जीतने का सपना लगभग टूट गया है। अब भारतीय टीम को पाकिस्तान की जीत से ही राहत मिल सकती है।

टूट सकता है खिताब जीतने का सपना:

महिला टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में कई बार ऐसे मौके भी आए जहां से मैच भारत की तरफ जा सकता था। लेकिन अंतिम समय में दीप्ती शर्मा के विकेट से सारा खेल ही बिगड़ गया। अब टीम इंडिया का खिताब जीतने का सपना टूटता नज़र आ रहा है। टीम इंडिया को अब पाकिस्तान से बड़े उलटफेर की उम्मीद है। आज पाकिस्तान का मुकाबला न्यूज़ीलैंड से होगा। अगर इस मैच में पाकिस्तान को जीत मिलती है तो टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार:

बता दें रविवार को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया की दो मैच विनर खिलाड़ी चोट के कारण नहीं खेल पाई। इसका भी टीम इंडिया फायदा नहीं उठा पाई। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 152 रनों का टारगेट दिया। टीम इंडिया ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के अर्धशस्तक की बदौलत 142 रन बनाए और मैच को 9 रनों से गंवा दिया। भारत की तरफ से इस मैच में रेणुका सिंह, दीप्ती शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए।

अब पाकिस्तान से बड़ी उम्मीद:

बता दें टीम इंडिया अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। इसके लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान की टीम की जीत की दुआ करनी होगी। आज होने वाले मैच में अगर पाकिस्तान की टीम न्यूज़ीलैंड को हरा देती है तो टीम इंडिया ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।

ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम