loader

अरब सागर में चक्रवात बिपोर्जॉय ने तटीय इलाकों को भारी नुकसान पहुंचाया है. चक्रवात बिपोर्जॉय ने कच्छ में जाखौ के पास लैंडफॉल बनाया और तूफान ने भारी हवाओं के साथ तटीय इलाकों को तबाह कर दिया। कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन और राज्य सरकार ने तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया, जिससे बड़ी जनहानि से बचा जा सका। हालांकि, तूफाà¤

Biparjoy का खतरा धीरे धीरे बढ़ाता ही जा रहा है.जिस की वजैसे केन्द्र और राज्य सरकार दोनों एक्शन मोड़ में आ गई है.और लोगों जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी सुरक्षित स्थल पर ले जाया जा रहा है.सरकार द्वारा मंत्रीओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है.जो ग्राउंड पर रहे कर जनता की मदद करेंगे।साथ ही में प्रधान मंत्री मोदी ने ही इस स्थिति पर काबू कैसे लिया जाए उस पर चर्चा भी की है.तूफान की वजैसे न केवल मनाव लेकिन वà

तट के साथ बहने वाली हवा की गति के आधार पर बंदर पर विभिन्न संख्या में सिग्नल लगाए जाते हैं। जिसमें खास तौर पर 1 से 12 तक के सिग्नल लगाए जा रहे हैं। जिसके आधार पर समुद्र में नाव, स्टीमर, जहाज चालक को पता चलेगा कि समुद्र कितना पागल होगा। सिग्नल में संख्या बढ़ने पर तूफान की तीव्रता बढ़ना माना जाता है।यह भी पढ़े: बेहद गंभीर हो सकता है चक्रवात ‘Biporjoy’,सात राज्यों में बढ़ा खतरा, IMD ने दी चेतावनीसिग्नà¤

चक्रवाती तूफान Biporjoy अब अरब सागर में बेहद भीषण तूफान में तब्दील हो गया है। भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इसका असर सात राज्यों में देखा जा सकता है। हालांकि विभाग का कहना है कि 15 जून को गुजरात में हवा की रफ्तार 150 किमी प्रति घंटा रहेगी और तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. तूफान का असर राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई दक्षिणी राज्यों में देखा जा रहा है.यह भी पढ़े:  MISS WORLD 2023: का आयोजन, 130 देशों की सुà¤