Tag: I Am a Gandhian Now
-
तिहाड़ में उम्रकैद की सजा काट रहे यासीन मलिक का हलफनामा, कहा- ‘अब मैं गांधीवादी हूं’
जम्मू और कश्मीर लिबरेशन फ्रंट-यासीन (जेकेएलएफ-वाई) के अध्यक्ष यासीन मलिक ने खुद को गांधी वादी नेता बताया है और कहा कि मैंने 30 साल पहले ही हथियार छोड़ दिया था। तिहाड़ जेल में बंद यासिन मलिक ने ये बातें अवैध गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) न्यायाधिकरण को दिए अपने हलफनामें कहीं हैं।