Tag: Shagun Pariha
-
किश्तवाड़ से जीतीं BJP की शगुन परिहार, आतंकवादियों ने कर दी थी पिता और चाचा की हत्या
जम्मू-कश्मीर की किश्तवाड़ विधानसभा सीट से बीजेपी नेता शगुन परिहार जीत गई हैं। शगुन ने किश्तवाड़ सीट पर 521 मतों के मामूली अंतर से जीत दर्ज की है। बता दें कि शगुन परिहार वही हैं जिनके पिता और चाचा की 2018 में आतंकवादियों द्वारा हत्या कर दी गई थी।