Talent Got Pakistan : समय रैना का पॉपुलर यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लैटेंट इन दिनों यूट्यूब की दुनिया में तहलका मचा रहा है। आप सभी ने कभी न कभी इस शो के एपिसोड जरूर देखे होंगे। इतना ही नहीं इस शो के कई क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल भी होते रहते हैं। इसका कॉन्सेप्ट काफी सिंपल है। शो में कंटेस्टेंट आते हैं और तय समय पर अपना टैलेंट दिखाते हैं। इसके बाद सभी जज उन्हें 10 में से नंबर देते हैं और सभी नंबरों को जोड़कर एक औसत निकाला जाता है। इसके बाद कंटेस्टेंट के नंबरों का मिलान उनके शो से पहले खुद को दिए गए नंबरों से किया जाता है और नंबर मैच होने पर उन्हें कुछ पैसे दिए जाते हैं।
Pakistanis copied Samay Raina’s India’s Got Latent.
But they got roasted by the participants as the organisers could not afford prize money.
Typical Pakistan 😆 pic.twitter.com/03i6PcnArf
— Johns (@JohnyBravo183) December 5, 2024
पाकिस्तानी ने की शो की नकल
समय रैना के इस शो की नक़ल करते हुए पाकिस्तान ने ‘टैलेंट गॉट पाकिस्तान’ नाम का शो शुरू किया है। इस दौरान शो के एक कंटेस्टेंट ने शो के जज की टांग खींची। दरअसल कंटेस्टेंट शो से प्राइज मनी के लिए कुछ सवाल करता है। इस दौरान जज कहते हैं, ‘यहां कोई प्राइज नहीं है। क्या हमने कुछ अनाउंस किया?’ यह सुनने के बाद कंटेस्टेंट कहता है, ‘समय को कॉपी कर रहे हो तो प्राइज मनी भी कॉपी कर लेते ना!’ जिसका सीधा मतलब है ‘अगर आप समय रैना की कॉपी कर रहे हैं तो आपको प्राइज मनी का आइडिया भी कॉपी कर लेना चाहिए था।’ यह लाइन सुनते ही दर्शक शोर मचाना शुरू कर देते हैं। जज ने जवाब देते हुए कहा, ‘इंडिया की इकोनॉमी देख
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग जमकर वीडियो को लाइक और शेयर कर रहें हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “इन्हें अपने लोगों से भी सम्मान नहीं मिल रहा है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “भिकारी गॉट लेटेंट।” तीसरे यूजर ने लिखा, “पुरस्कार 2 किलो आटा और 1 किलो दाल है। “लेटेंट की सबसे बड़ी खासियत पॉइंट सिस्टम है जिसके ज़रिए पुरस्कार राशि तय की जाती है।
ये भी पढ़ें : Rekha in Kapil Sharma Show : रेखा ने कपिल शर्मा शो में अमिताभ बच्चन को लेकर कही ये बात, सबकी बोलती हो गई बंद