Tamannaah Bhatia Net Worth: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक तमन्ना भाटिया इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, खबरें हैं कि उनका अपने बॉयफ्रेंड विजय वर्मा से ब्रेकअप हो गया है। दोनों ने ही अपने-अपने सोशल मीडिया से एक-दूसरे के साथ वाली रोमांटिक फोटोज भी डिलीट कर दी हैं। इसके बाद फैंस ने दोनों के ब्रेकअप की अटकलें लगानी शुरू कर दी। हालांकि, अभी दोनों स्टार्स की तरफ से इन खबरों की पुष्टि नहीं की गई है।
वैसे, यह तो सभी जानते हैं कि तमन्ना भाटिया फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जो कई सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। साउथ फिल्मों में अपनी पहचान बनाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और यहां भी अपनी एक खास जगह बनाई। तमन्ना अब तक 85 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ थी, जो साल 2005 में आई थी। खैर, इस आर्टिकल में हम आपको उनकी नेट वर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उनके एक्स बॉयफ्रेंड विजय वर्मा से कई गुना ज्यादा है।
तमन्ना भाटिया का लग्जरी अपार्टमेंट
तमन्ना ने अपने इतने सालों की मेहनत से अपने लिए बेहद शानदार आशियाना बनाया है। उनके घर की बात करें, तो एक्ट्रेस का मुंबई के वर्सोवा में बेव्यू अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल पर एक शानदार घर है। इस अपार्टमेंट की कीमत 16 करोड़ रुपए है।
तमन्ना भाटिया का कार कलेक्शन
तमन्ना कारों की भी काफी शौकीन हैं। उनके पास एक शानदार कार कलेक्शन है, जिसमें 43.50 लाख रुपए की कीमत वाली ‘BMW 320i’ और ‘मर्सिडीज-बेंज GLE’ (1.02 करोड़) शामिल हैं। इसके अलावा, उनके पास ‘मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट’ (29.96 लाख रुपए) और ‘लैंड रोवर रेंज रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट’ कार (75.59 लाख रुपए) भी है।
तमन्ना भाटिया की नेट वर्थ
तमन्ना की नेट वर्थ की बात करें, तो 2024 में उनकी कुल संपत्ति 120 करोड़ रुपए थी। जबकि उनके एक्स बॉयफ्रेंड विजय वर्मा की बात करें, तो एक्टर 20 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक फिल्म के लिए 85 लाख से एक करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं।
यह भी पढ़ें: