Champions Trophy 2025

टीम इंडिया के कप्तान और कोच में तकरार! उपकप्तान को लेकर सामने आई ये बड़ी बात

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का एलान शनिवार को बीसीसीआई ने कर दिया। इसके बाद से कई तरह की रिपोर्ट सामने आ रही है। कुछ रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई की चयन समिति, कप्तान रोहित शर्मा और कोच गंभीर के बीच करीब ढाई-तीन घंटे तक टीम के चयन को लेकर चर्चा हुआ थी। उसके बाद टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई। अब एक रिपोर्ट (Champions Trophy 2025) के मुताबिक टीम इंडिया के उपकप्तान को लेकर कोच गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा में तकरार की बात सामने आ रही है।

टीम इंडिया का उपकप्तान पर फंसा था पेंच:

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर दो सवाल सभी के जेहन में चल रहे थे कि विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर ऋषभ पंत और संजू सैमसन में किसको टीम में शामिल किया जाए..? जबकि उपकप्तान को लेकर भी कोच-कप्तान के बीच आपसी सहमति नहीं बनी थी। शनिवार दोपहर को जब कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के प्रमुख अजीत आगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम इंडिया के बारे में जानकारी दी और जिसमें उन्होंने बताया कि शुभमन गिल उपकप्तान होंगे।

टीम इंडिया के कप्तान और कोच में तकरार!

टीम इंडिया के उपकप्तान के चयन को लेकर कोच और कप्तान में तकरार की बात सामने आ रही है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर चाहते थे कि हार्दिक पांड्या उपकप्तान बनें, लेकिन इसको लेकर टीम इंडिया के कप्तान राजी नहीं हुए। उपकप्तान के लिए रोहित शर्मा ने शुभमन गिल का नाम सुझाया था। आखिर में चयन समिति ने कप्तान रोहित शर्मा की बात को तरहीज देते हुए शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया है।

सैमसन को भी किया साइडलाइन..?

इसके अलावा टीम इंडिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज़ के लिए काफी देर तक चर्चा चली। टीम इंडिया के हेड कोच ने संजू सैमसन के नाम पर सहमति जताई थी। लेकिन टीम इंडिया के कप्तान ने ऋषभ पंत के नाम पर जोर दिया था। आखिर में चयन समिति ने ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में जगह दी है। अब सवाल है कि जब कोच और कप्तान में खिलाड़ियों के चयन को लेकर तकरार है तो टीम के प्रदर्शन पर इसका असर कितना पड़ेगा..?

ये भी पढ़ें-

BCCI गौतम से पूछेगी गंभीर सवाल, ऑस्ट्रेलिया में भारत की हार का जिम्मेदार कौन?

विराट कोहली को फैन पर आया गुस्सा, बोले- ”भाई मेरा रास्ता मत रोको”