Tejpratap Yadav Holi Controversy: बिहार के विधायक और RJD नेता तेजप्रताप यादव उर्फ तेजू भईया होली के अवसर पर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बार वे एक साथ दो विवादों में घिर गए हैं। पहले विवाद में उनके कहने पर उनके बॉडीगार्ड दीपक कुमार को वर्दी में डांस करते हुए देखा गया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दीपक कुमार को हटा दिया। दूसरे विवाद में तेजप्रताप ने बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके आवास के पास जाकर ‘पलटू चाचा’ कहकर चिढ़ाया, जिसके बाद उनकी स्कूटी का चालान काट दिया गया। आइए, इन दोनों घटनाओं को विस्तार से समझते हैं।
#WATCH | Bihar’s former health minister & RJD leader Tej Pratap Yadav took a scooty ride earlier today from outside of the CM’s residence in Patna while celebrating #Holi pic.twitter.com/WIysHInGCn
— ANI (@ANI) March 15, 2025
विवाद नंबर 1: ‘ठुमका नहीं लगाया तो सस्पेंड…’
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में तेजप्रताप यादव के कहने पर उनके बॉडीगार्ड दीपक कुमार को वर्दी में डांस करते हुए देखा गया। यह वीडियो होली के मौके पर बनाया गया था, जिसमें तेजप्रताप ने दीपक कुमार से कहा, “अगर ठुमका नहीं लगाया तो सस्पेंड कर दिए जाओगे।” इसके बाद दीपक कुमार ने डांस किया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। पटना पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दीपक कुमार को लाइन हाजिर कर दिया और उनकी जगह पर एक नए सिपाही को तेजप्रताप का अंगरक्षक नियुक्त किया।
संबंधित खबर: “होली है, ठुमका लगाओ, नहीं तो सस्पेंड कर देंगे…” RJD नेता तेज प्रताप यादव ने पुलिसकर्मी को दी धमकी
विवाद नंबर 2: ‘पलटू चाचा कहां हैं?
दूसरे विवाद में तेजप्रताप यादव बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के पास से गुजरे। इस दौरान वे जोर-जोर से “पलटू चाचा कहां हैं?” का नारा लगा रहे थे। ‘पलटू’ एक बोलचाल की हिंदी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ होता है “पाला बदलने वाला”। विपक्षी दलों द्वारा इस शब्द का इस्तेमाल नीतीश कुमार का मजाक उड़ाने के लिए किया जाता है। इस घटना के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तेजप्रताप की स्कूटी का चालान काट दिया।
मामले पर तेजप्रताप की सफाई
इन दोनों घटनाओं के बाद तेजप्रताप यादव ने X पर सफाई देते हुए कहा कि कि होली के पर्व को BJP और RSS ने नफरत का नया रंग दे दिया है। उन्होंने कहा, “पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता, सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म बन चुका है। देश की जनता जल्द इनको सबक सिखाएगी।” तेजप्रताप ने यह भी कहा कि होली के मौके पर मस्ती और उत्साह के साथ त्योहार मनाने में कोई बुराई नहीं है।
बुरा न मानो होली है…..आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी बीजेपी और आरएसएस के साथ ही इनकी ये गोदी मीडिया ने होली में आज नफरत का एक नया रंग दे दिया है…पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म… pic.twitter.com/THCzFgu0Vl
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 15, 2025
तेजू भईया विवाद पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
इन घटनाओं के बाद राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। BJP और JDU ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे कानून का अपमान बताया है। बीजेपी के नेताओं ने कहा कि तेजप्रताप यादव का यह व्यवहार न केवल अनुशासनहीनता को दर्शाता है, बल्कि पुलिस बल की गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है। वहीं, RJD के समर्थकों ने इसे तेजप्रताप की मस्तमौला छवि का हिस्सा बताया है।
#WATCH | On video of Police personnel complying with RJD leader Tej Pratap Yadav’s instructions to dance at the Holi celebration at his residence in Patna, BJP spokesperson Shehzad Poonawalla says, “Like father, like son. First, the father – as the then CM used to make law dance… pic.twitter.com/mkkv2NYfZi
— ANI (@ANI) March 15, 2025
यह भी पढ़ें:
“बांग्लादेश में मिल जाएगा झारखंड,” BJP नेता निशिकांत दूबे ने क्यों दे डाला ऐसा बयान?
‘मस्जिद के पीछे से निकला बहुत बड़ा जुलूस’, संभल होली उत्सव पर CO अनुज चौधरी का बयान