Elon Musk लाए भारत में नौकरियों की बहार! जानें आवेदन प्रक्रिया

Tesla Jobs In India: मस्क और मोदी की मीटिंग के बाद Tesla ने भारत में शुरू की हायरिंग, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Tesla Jobs In India: दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कार कंपनी Tesla की भारत में एंट्री हो चुकी है। बता दें कि इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही भारत में कंपनी की एंट्री को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं। अब Tesla ने अपने लिंक्डइन पेज पर भारत में कई नौकरियों (Tesla Jobs In India) के विज्ञापन जारी किए हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि कंपनी अपनी भारतीय यात्रा को जल्द ही शुरू करने वाली है।

Tesla ने भारत में शुरू किया रिक्रूटमेंट

दरअसल अभी कंपनी ने भारत में कुल 13 पदों पर भर्ती  के लिए आवेदन मांगे हैं, जिनमें कस्टमर सर्विस, बैक-एंड जॉब और टेक्नीशियन जैसे पद शामिल हैं। कंपनी मुंबई और दिल्ली में विभिन्न भूमिकाओं के लिए रिक्रूटमेंट कर रही है। इनमें सर्विस टेक्नीशियन और एडवाइजरी जैसे पद शामिल हैं। इसके अलावा, मुंबई में कस्टमर एंगेजमेंट मैनेजर और डिलीवरी ऑपरेशंस स्पेशलिस्ट के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं।

इन पदों के लिए मांगे गए हैं आवेदन: 

  • ऑर्डर ऑपरेशन विशेषज्ञ
  • सर्विस टेक्निशियन
  • कस्टमर सपोर्ट स्पेशिएलिस्ट
  • बिजनेस ऑपरेशंस एनालिस्ट
  • सर्विस मैनेजर
  • स्टोर मैनेजर
  • कस्टमर एंगेजमेंट मैनेजर
  • कस्टमर सपोर्ट सुपरवाइजर
  • ऑर्डर ऑपरेशंस स्पेशिएलिस्ट
  • इनसाइड सेल्स एडवाइजर
  • पार्ट्स एडवाइजर
  • टेस्ला एडवाइजर
  • डिलीवरी ऑपरेशंस स्पेशिएलिस्ट

भारत में बढ़ता इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार

चीन की तुलना में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) का बाजार अभी शुरुआती दौर में है। जहां चीन में 2023 में 1.1 करोड़ EV बिक चुकी थीं, वहीं भारत में पिछले साल यह संख्या केवल 100,000 रही। हालांकि, भारत सरकार ने इस क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। जिससे टेस्ला जैसे बड़े ब्रांड के लिए भारत में निवेश करना आसान हो गया है।

यह भी पढ़ें: आखिर कब संभालेगा शेयर बाजार..? पांच दिन में निवेशकों को हुआ 17 लाख करोड़ रुपए का नुकसान

सरकार के प्रयासों का असर

Tesla की भारत में एंट्री को लेकर जो सबसे बड़ा रोड़ा अटक रहा था, वो विदेश में मैन्युफैक्चर्ज कारों पर लगने वाला भारी भरकम आयात शुल्क था। इस मुद्दे को लेकर भारत सरकार के साथ कई बार बात बिगड़ी लेकिन अंततः सरकार की ओर से बड़ा कदम भी उठाया गया है। जिसके तहत अब 40,000 डॉलर से अधिक कीमत वाली कारों पर मूल सीमा शुल्क को 110% से घटाकर 70% कर दिया गया है। बता दें कि ये कदम टेस्ला की एंट्री के लिए भी रास आसान करने वाला साबित होता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: पीएफ को लेकर सरकार जल्द लेगी बड़ा फैसला, जानें कितना बढ़ सकता है ब्याज?

भारतीय बाजार में Tesla के लिए सुनहरा मौका

बता दें कि भारत अपनी अर्थव्यवस्था को कार्बन मुक्त बनाने और 2070 तक नेट जीरो उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने के लिए EV को बढ़ावा दे रहा है। इसके अलावा, देश में बढ़ते अमीरों की संख्या और पर्यावरण के प्रति बढ़ता जागरूकता टेस्ला के लिए भारतीय बाजार में निवेश का सुनहरा मौका बनाता है। यही कारण है कि टेस्ला अब भारत में कदम रखने के लिए तैयार है। वहीं इसके साथ ही टेस्ला ने नौकरियों (Tesla Jobs In India) की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।