Testing Login and Paid Articles

जम्मू-कश्मीर.. धरती का वो स्वर्ग..जहां के नजारे किसी की भी आखों के सुकून दे सकते हैं, लेकिन आज से 4 साल पहले इसी कश्मीर के हालात कुछ और ही थे। यहां होती आतंकी गतिविधियां, चौराहों पर लगते भारत विरोधी नारे और पत्थरबाजी.. इस स्वर्ग को नर्क बना रही थी लेकिन अब यह स्वर्ग तरक्की की राह पर निकल चुका है। ऐसा इसलिए संभव है कि आज से 4 साल पहले 5 अगस्त, 2019 के दिन धारा 370 और 35 (A) हटा दी गई थी। इस फैसले ने देश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज कर दी थीं। पूरे देश में इस फैसले के बाद राजनीतिक रूप से माहौल गर्म हो गया था। हम बात कर रहें हैं केंद्र सरकार द्वारा 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आर्टिकल 370 (Article 370) निरस्त करने के फैसले के बारे में। यह आर्टिकल जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देता था। साथ ही अलग संविधान, अलग ध्वज रखने की स्वतंत्रता भी।

आर्टिकल 370 के रहते जम्मू-कश्मीर रक्षा,​ वित्त और संचार के अलावा भारतीय संसद द्वारा पारित कोई भी कानून मानने के लिए बाध्य नहीं था। केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद इन 4 सालों में घाटी में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। चाहे वह सियासी बदलाव हों या फिर आर्थिक स्तर पर। जम्मू-कश्मीर प्रगति पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को खत्म कर इस केंद्र शासित प्रदेश को देश की मुख्यधारा से जोड़ा है और अन्य राज्यों के समकक्ष लाकर खड़ा कर दिया है। आइए हम जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर अनुच्छेद 370 हटने के बाद इन 4 सालों में जम्मू-कश्मीर में क्या बदलवा आया है…?
Cache clear