बजट से पहले केंद्र सरकार ने उठाया पर्दा

New Delhi : केंद्र सरकार की ओर से बजट से पहले जानकारी देते हुए बताया गया है कि भारत के एक्सपोर्ट में तेजी आई है और ये तेजी भारतीय सर्विस एक्सपोर्ट में देखने को मिली है. एक साल के भीतर ही भारत का Service Export 30 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ चुका है. जिससे काफी फायदा भी मिल रहा है. 
साल 2023 की शुरुआत हो चुकी है. नए साल में लोगों को बहुत से नए काम भी करने होंगे. इस कड़ी में सरकार भी नए साल में नया केंद्रीय बजट पेश करने वाली है. कुछ ही हफ्तों में केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय बजट भी पेश किया जाएगा. इस बजट में सरकार की ओर से लोगों के लिए कई कल्याणकारी ऐलान भी किए जा सकते हैं. वहीं इस बीच बजट 2023 से पहले ही सरकार की ओर से बड़ी जानकारी दी गई है.

बजट 2023
MyGovIndia ने ट्वीट के साथ ही एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में बताया गया है कि भारतीय सर्विस एक्सपोर्ट में 31.5 फीसदी की तेजी आई है. अप्रैल-अक्टूबर 2021-22 में जहां भारतीय सर्विस एक्सपोर्ट 138 बिलियन डॉलर का था, वहीं अप्रैल-अक्टूबर 2022-23 में भारतीय सर्विस एक्सपोर्ट 181 बिलियन डॉलर का हो चुका है. ऐसे में विदेशों से देश को करोड़ों रुपये की कमाई एक्सपोर्ट से हो रही है.
भारत सरकार
MyGovIndia की ओर से ट्वीट करके भारत के बढ़ते हुए सर्विस एक्सपोर्ट के बारे में जानकारी दी गई है. MyGovIndia ने ट्वीट कर बताया है कि भारत के सर्विस निर्यात में उछाल देखने को मिला है. केंद्र सरकार के ट्वीट के मुताबिक भारत विदेशों में भी अपनी सर्विस मुहैया करवा रहा है, जिससे देश को करोड़ों रुपयों का फायदा हो रहा है.