सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी

Mumbai Gold-Silver Price Today: अगर आपने भी पहले से गोल्ड खरीद रखा है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. इस साल आपको बंपर फायदा होने वाला है. सोने की कीमतें बाजार में नया रिकॉर्ड लेवल बना सकती हैं. वहीं, चांदी का भाव भी 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो सकता है. सोने-चांदी की कीमतों में हफ्ते के पहले दिन जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. 2 जनवरी 2023 को गोल्ड का भाव बंपर तेजी के साथ 55,000 के लेवल को पार कर गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Price) पर सोने और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी जारी है. आइए चेक करें आज के लेटेस्ट रेट्स- 
गोल्ड की कीमतों में आई जोरदार तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 55,130 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. आज सोने का भाव 55,052 रुपये पर खुला था. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गोल्ड 54972 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर क्लोज हुआ था. 
चांदी भी हुई महंगी
सिल्वर के रेट्स की बात करें तो आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 69580 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रही है. आज चांदी मार्केट में 69503 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर ओपन हुआ था. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 397 रुपये फिसलकर 69,370 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर बंद हुई. 
ग्लोबल मार्केट में भी है तेजी
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोने-चांदी की कीमतों जोरदार तेजी है. सोने का हाजिर भाव आज 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 1,827.41 डॉलर प्रति औंस हो गया है. इसके अलावा चांदी का भाव 0.02 फीसदी उछलकर 23.96 डॉलर प्रति औंस पर है.
62,000 रुपये हो जाएगा सोने का भाव
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, साल 2022 में गोल्ड ने निवेशकों को 22 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं, चांदी ने 11 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं, नए साल यानी 2023 में सोना 56200 रुपये के लेवल को पार करके बाजार में 62,000 रुपये का नया रिकॉर्ड लेवल बना सकता है. इसके अलावा चांदी का भाव 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकता है.