कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसे में बचे मजदूर ने सुनाई आपबीती, देर रात तक रेस्क्यू जारी

मैं खाना खाने के लिए जैसे ही उठकर थोड़ी दूरी पर गया था.. इतना कहते हुए रोने लगा कन्नौज के रेलवे स्टेशन पर काम करने वाला मजूदर। रोते हुए उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन परिसर हादसे का गवाह और पीड़ित महेश कुमार ने बताया कि इतने में दो मंजिला बनी नई बिल्डिंग अचानक से गिर गई, जिसमें मेरे साथ काम करने वाले 40 से 50 मजदूर दब गए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू करने में लगी हैं, अभी रेलवे स्टेशन पर रेस्क्यू जारी है।

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत काम चल रहा है। इस दौरान शनिवार की दोपहर में वहां बन रही दो मंजिला नई बिल्डिंग अचानक से गिर गई थी। जानकारी के मुताबिक इस बिल्डिंग का लिंटर गिरने से यहां कई मजदूर नीचे मलबे में दब गये थे। जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने और मौके पर पहुंची टीम ने रेस्कयू करके मजदूरों को निकाला था।

रेस्क्यू जारी

कानपुर कमिश्नर के विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि मलबे से अब तक 28 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 25 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, उन्होंने बताया कि इस हादसे में 6 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं, लेकिन खतरे में हैं। इन लोगों शरीर पर फ्रैक्चर हैं, जिनको डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर डॉग  स्क्वायड की मदद ली जा रही है। वहीं मलबे में किसी के जिंदा बचे होने की संभावना पर कमिश्नर विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम मौके पर राहत और बचाव में लगी हुई है। मलबा पूरी तरीके से हटने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

मामले की जांच के लिए कमेठी गठित

बता दें कि उत्तर-प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर रेलवे ने जांच का आदेश दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के पीआरओ पंकज सिंह ने बताया है कि कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुई घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। टीम में मुख्य इंजीनियर/प्लानिंग एवं डिजाइन, अपर मंडल रेल प्रबंधक/इज्जतनगर एवं मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल शामिल होंगे।

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिया निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है। वहीं सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है।

गंभीर घायलों को भेजा लखनऊ

समाज कल्याण राज्य मंत्री और कन्नौज से विधायक असीम अरुण ने रेलवे स्टेशन हादसे पर बताया था कि अब तक 23 मजदूर निकाले गए हैं, इनमें से 20 को हल्की-फुल्की चोटें हैं। इसके अलावा 3 घायलों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे।

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

बता दें कि इस मामले में कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है कि “कन्नौज में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग गिरने से कई मजदूरों के निधन की सूचना बेहद दुःखद है। भाजपा राज में बनने वाली इमारतों के टिकने की कोई गारंटी नहीं होती है। हर काम में भ्रष्टाचार को भाजपा ने अपनी पहचान बना ली है, यह भ्रष्टाचार और लापरवाही से अनेक बार कई लोगों के जान की दुश्मन साबित हो चुकी है। आखिर ऐसी लापरवाहियां जनता की जान कब तक लेती रहेंगी?

ये भी पढ़ें:IMD की 150वीं वर्षगाठ पर भारत कर रहा भव्य आयोजन, बांग्लादेश ने आने से किया इनकार